Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान: पेशावर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमले में 9 की मौत, 37 घायल

पाकिस्तान: पेशावर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के पास आतंकी हमले में 9 की मौत, 37 घायल

पाकिस्तान में जिस पेशावर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के नजदीक आतंकियों ने गोलीबारी है उसके अंदर बने हॉस्टल में लगभग 100 छात्र है.

पेशावर यूनिवर्सिटी (फोटो क्रेडिट - गूगल)
inkhbar News
  • Last Updated: December 1, 2017 10:36:28 IST

लाहौर. पाकिस्तान की पेशावर एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के हॉस्टल के नजदीक आतंकी हमला हुआ है. अपना चेहरा ढंककर आए हमलावरों ने लगातार गोलीबारी शुरू कर दी. इस हमले में 4 लोगों के घायल होने की खबर है. बता दें कि यूनिवर्सिटी के ही अंदर बने  हॉस्टल में लगभग 100 छात्र मौजूद है. घायलों को घटनास्थल के नजदीक बने खेबर टीचिंग हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में इमरजेंसी लगा दी गई है. सेना और पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मोर्चा संभाला. बता दें हमले के बाद से यूनिवर्सिटी परिसर के भीतर से गोलीबारी की आवाजें गूंजने लगीं. गोलीबारी शुरू होते ही छात्र इधर-उधर भागने लगे. 

सूत्रों के अनुसार हमले की जिम्मेदारी तहरीक-ए-तालिबान ने अपने ऊपर ली है. हमले के बाद से पेशावर प्रशासन ने शहर में इमरजेंसी की घोषणा की है और यूनिवर्सिटी की ओर जाने वाली सड़क को फिलहाल बंद कर दिया गया है. वहां मौजूद लोगों ने जियो न्यूज को जानकारी दी कि सुबह 8.15 बजे के नजदीक जब वे सो रहे थे तभी बाहर गोलीबारी शुरू हो गई. वहीं टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने पत्रकारों से कहा है कि हमलावरों ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पनाहगाह को निशाना बनाया है. 

बता दें कि पेशावर शहर अफगानिस्तान से सटा हुआ है. नकाबपोश आतंकियों के यूनिवर्सिटी परिसर में घुसते ही चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. गौरतलब है कि इससे पहले साल 2014 में भी पेशावर में आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में आतंकियों में एक स्कूल को निशाना बनाया था. इस हमले में 132 छोटे बच्चों की मौत हुई थी. साथ ही 245 से ज्यादा लोग घायल हुए थे.

पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ का बयान, कहा- हां मैं लश्कर-ए-तैयबा का समर्थक हूं

जम्मू-कश्मीर: अज्ञात लोगों ने BJP नेता फारूक अहमद का घर आग के हवाले किया

Tags