Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ईरान में सुप्रीम कोर्ट पर आतंकी हमला, 2 जज मारे गये

ईरान में सुप्रीम कोर्ट पर आतंकी हमला, 2 जज मारे गये

ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को आतंकी हमला हुआ। सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग के पास एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग की, जिसमें दो जजों की मौत हो गई और दो लोगों घायल हैं जिसमें एक जज भी शामिल हैं.

Symbolic photo
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 16:26:33 IST

नई दिल्ली : ईरान की राजधानी तेहरान में शनिवार को आतंकी हमला हुआ। सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग के पास एक अज्ञात शख्स ने फायरिंग की, जिसमें दो जजों की मौत हो गई और दो लोगों के घायल होने की खबर है. घायलों में एक जज और एक सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। कोर्ट में फायरिंग की घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। लोग चीखने-चिल्लाने लगे और इधर-उधर भागने लगे। इनमें वकील, मुवक्किल और कोर्ट परिसर में मौजूद अन्य लोग शामिल थे।

तीन जजों को बनाया निशाना

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, शनिवार को तेहरान में ईरान के सुप्रीम कोर्ट के तीन जजों को निशाना बनाया गया। इसमें दो जजों जज मोहम्मद मोगीसेह और होजातोलेसलाम अली रजिनी की मौत हो गई, जबकि तीसरे जज को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस हमले के बाद हमलावर मौके से भागा नहीं बल्कि उसने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।

हमलावर की पहचान दो तरफा

इस हमले को लेकर दो तरह की खबरें चल रही है, पहली बात यह कि जजों के लिए जलपान की व्यवस्था कराने वाला व्यक्ति ही इस हमले में शामिल था। दूसरी खबर यह है कि हमलावर का सुप्रीम कोर्ट से कोई लेना देना नहीं है और वह बाहरी है। हमले के बाद मौके पर मौजूद सुरक्षा अधिकारी आतंकी को पकड़ने के लिए आगे बढ़े, लेकिन उससे पहले ही उसने तुरंत खुद को गोली मार ली।

यह भी पढ़ें :-

Saif Ali Khan Attack: एक संदिग्ध हिरासत में, MP से जुड़े तार, पूछताछ जारी

पति खून में था लथपथ, पत्नी भागी बहन के घर, करीना कपूर ने पुलिस को कह दिया कुछ ऐसा उठने लगे सवाल?