Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान का टूटना शुरू! पड़ोसी देश में घुसे तालिबानी लड़ाके, भाग खड़ी हुई शहबाज की सेना

पाकिस्तान का टूटना शुरू! पड़ोसी देश में घुसे तालिबानी लड़ाके, भाग खड़ी हुई शहबाज की सेना

तालिबान के रुख को देखकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। पाकिस्तानी सरकार और सेना घबराई हुई है। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि जब सुपर पावर अमेरिका तालिबान को नहीं हरा सका और उसे अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा तो फिर हम कैसे इन लोगों का मुकाबला करेंगे।

Taliban-Pakistan Army
inkhbar News
  • Last Updated: December 30, 2024 18:55:01 IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान और तालिबान के बीच संघर्ष अब जंग में तब्दील होने के कगार पर है। पाकिस्तानी सेना के अफगानिस्तान में एयरस्ट्राइक के बाद अब तालिबान बौखलाया हुआ है। इस बीच तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने एक वीडियो जारी कर बड़ा दावा किया है। टीपीपी ने कहा है कि उसने बाजौर जिले में स्थित पाकिस्तानी सेना की चेकपोस्ट पर कब्जा कर लिया है। इस दौरान पाक सेना भाग खड़ी हुई है।

शहबाज की पैंट गीली

वहीं, तालिबान के रुख को देखकर पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ के हाथ-पांव फूल गए हैं। पाकिस्तानी सरकार और सेना घबराई हुई है। पाकिस्तान में लोगों का कहना है कि जब सुपर पावर अमेरिका तालिबान को नहीं हरा सका और उसे अफगानिस्तान छोड़कर जाना पड़ा तो फिर हम कैसे इन लोगों का मुकाबला करेंगे।

एयरस्ट्राइक का बदला

बता दें कि तालिबान का कहना है कि पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के क्षेत्र में एयरस्ट्राइक कर बहुत बड़ी गलती की है। तालिबान ने कहा कि अब पाकिस्तान को उसकी हरकत का खामियाजा भुगतना पड़ेगा। मालूम हो कि पिछले दिनों पाकिस्तान की एयरफोर्स ने अफगानिस्तान में स्ट्राइक की थी। इस दौरान पाक ने दावा किया कि उसने अफगानिस्तान में मौजूद टीटीपी के ठिकानों को निशाना बनाया है।

अब कीमत चुकानी पड़ेगी

वहीं, अफगानिस्तान ने कहा कि पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक में मासूम बच्चों और महिलाओं की जान गई है। अफगानिस्तान ने कहा कि पाकिस्तान को अब इस एयरस्ट्राइक की कीमत चुकानी पड़ेगी। बता दें कि पाकिस्तान दावा करता रहता है कि तालिबान के शह पर तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) पाकिस्तान उसके देश में आतंकी हमले करता है।

पाकिस्तान का कहना है कि टीटीपी के हमलों की वजह से उसके देश में चीन के प्रोजेक्ट रुक रहे हैं। इन हमलों से चीनी इंजीनियर पाकिस्तान आने में कतरा रहे हैं। गौरतलब है कि चीन-पाकिस्तान इकोनॉमिक कॉरिडोर (CPEC) में चीम ने काफी पैसा निवेश किया हुआ है। इस परियोजना के तहत चीन, पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर में इन्वेस्ट कर रहा है।

यह भी पढ़ें-

पाकिस्तान में घुसकर अफगान लड़ाकों ने मचाई तबाही, बरसाए इतने बारूद शहबाज को याद आई नानी