Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • महाशक्ति बनने की लड़ाई या कुछ और? जिनपिंग ने क्यों ठुकराया ट्रंप का निमंत्रण, सर्वे में खुला राज

महाशक्ति बनने की लड़ाई या कुछ और? जिनपिंग ने क्यों ठुकराया ट्रंप का निमंत्रण, सर्वे में खुला राज

ट्रंप दुनिया के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजने में जुटे हुए हैं। इस दौरान ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता भेजा है, लेकिन जिनपिंग ने ट्रंप के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। जिनपिंग के इस फैसले से अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

Donald Trump-Xi Jinping
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2024 22:54:23 IST

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव जीते डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होने वाला है। इस बीच ट्रंप दुनिया के बड़े नेताओं को निमंत्रण भेजने में जुटे हुए हैं। इस दौरान ट्रंप ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को भी न्योता भेजा है, लेकिन जिनपिंग ने ट्रंप के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया है। जिनपिंग के इस फैसले से अब तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

इस बीच iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे….

चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग ने ट्रंप के शपथ ग्रहण के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया, आप क्या वजह मानते हैं

अमेरिका से खराब रिश्ते- 32%
ट्रंप की चीन को टैरिफ की धमकी- 19%
महाशक्ति साबित करने की लड़ाई- 44%
कह नहीं सकते- 5%

जिनपिंग की ना के बाद चीन और अमेरिका के रिश्ते कैसे होंगे?

और खराब- 83%
नरमी आएगी- 15%
कह नहीं सकते- 2%

चीन-अमेरिका के बिगड़ते रिश्ते के पीछे क्या चीन की रूस से दोस्ती है?

हां- 79%
नहीं- 18%
कह नहीं सकते- 3%

टैरिफ और टेक्नॉलजी को लेकर लड़ाई में किसका नुकसान होगा?

चीन- 9%
अमेरिका- 4%
पूरी दुनिया पर असर- 84%
कह नहीं सकते- 3%

क्या ट्रंप अपने शपथ ग्रहण में दुनिया भर के नेताओं को न्योता देकर इसे ग्लोबल इवेंट बनाना चाहते हैं

हां- 84%
नहीं- 10%
कह नहीं सकते- 6%

यह भी पढ़ें-

जेलेंस्की की इस हरकत ने ट्रंप को दिलाया गुस्सा, अब यूक्रेन का साथ छोड़ेगा अमेरिका?