Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • India china war: चीन के खिलाफ साथ आए भारत-जापान, जयशंकर बोले- क्रांति…

India china war: चीन के खिलाफ साथ आए भारत-जापान, जयशंकर बोले- क्रांति…

नई दिल्ली: जापान के विदेश मंत्री इस समय भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान चीन से चल रहे तनाव के बीच उन्होंने, चीन के खिलाफ भारत का समर्थन किया है. उन्होंने हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते घुसपैठ के खिलाफ भारत के अहम भागीदार के रूप में साथ देने की बात कही है. […]

India china war:
inkhbar News
  • Last Updated: July 28, 2023 13:44:04 IST

नई दिल्ली: जापान के विदेश मंत्री इस समय भारत के दौरे पर हैं. इस दौरान चीन से चल रहे तनाव के बीच उन्होंने, चीन के खिलाफ भारत का समर्थन किया है. उन्होंने हिंद-प्रशांत महासागर क्षेत्र में चीन के बढ़ते घुसपैठ के खिलाफ भारत के अहम भागीदार के रूप में साथ देने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीमा पर किसी भी तरह का बदलाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. बता दें कि भारत-जापान फोरम कार्यक्रम के उद्घाटन में भाग लेने जापान के विदेश मंत्री योशिमासा हयाशी भारत आए हैं.

भारत का समर्थन किया

नई दिल्ली में भारत-जापान फोरम के उद्घाटन सत्र के अवसर पर योशिमासा हयाशी ने कहा कि G-20 भारत की अध्यक्षता में हो रहा है. ऐसे में जापान भारत के साथ काम करने को लेकर उत्सुक है. जापान इसको सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेगा. हिंद और प्रशांत क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव पर भी उन्होंने बात की और कहा कि हिन्द और प्रशांत महासागर की स्वतंत्रता सुनिश्चित करने के लिए जापान, भारत का साथ देगा.

2023 जापान इंडिया टूरिज्म ईयर एक्सचेंज

इस कार्यक्रम के दौरान भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद रहे. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत के लिए जापान बहुत मायने रखता है. जापान कई मामले में आधुनिक और अनुकरणीय है. उन्होंने आगे कहा PM मोदी के नेतृत्व में हमारा भी विकास तेजी से हो रहा है. साथ ही जापान से हमारा रिश्ता पहले से और मजबूत हुआ है. इस रिश्ते को और मजबूत करने के लिए बर्ष 2023 को जापान इंडिया टूरिज्म ईयर एक्सचेंज नाम दिया गया है. साथ ही उन्होंने कहा जापान ने भारत में विकास की क्रांति ला दी है.

आतंकवाद को बताया चुनौती

आज पूरा विश्व आतंकवाद की चुनौती से लड़ रहा है. भारत हर मंच से आतंकवाद के मुद्दे को मुखरता से उठाता रहा है. जयशंकर ने फिर इस मंच से आतंकवाद को लेकर जापान को साथ आने को कहा. जापानी विदेश मंत्री ने भी कहा कि हम एक जैसे सोच रखने वाले देश हैं. भारत-जापान के लिए आतंकवाद से लड़ाई पहली प्राथमिकता है.

Opposition third Meet: पटना और बेंगलुरु के बाद मुंबई में होगी विपक्ष की अगली बैठक, रणनीति पर करेंगे विचार