Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • यूनुस के पैरों तले जमीन हिली! सत्ता में बिठाने वाले नेता ने ही कर दी बगावत, बांग्लादेश में अब होगा असली बवाल

यूनुस के पैरों तले जमीन हिली! सत्ता में बिठाने वाले नेता ने ही कर दी बगावत, बांग्लादेश में अब होगा असली बवाल

बता दें कि नाहिद इस्लाम का अंतरिम सरकार छोड़ना मोहम्मद यूनुस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही लंबे वक्त से बांग्लादेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के लिए भी यह बड़ा झटका माना जा रहा है।

Naheed Islam-Mohammed Yunus
inkhbar News
  • Last Updated: February 25, 2025 19:26:58 IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट में सबसे अहम योगदान निभाने वाले छात्र नेता नाहिद इस्लाम अब एक बार फिर से बागी हो गए हैं। नाहिद इस बार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से बागी हुए हैं। उन्होंने अंतरिम सरकार के सलाहकार पद से इस्तीफा दे दिया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले सप्ताह नाहिद अपने नए राजनीतिक दल का ऐलान कर देंगे।

यूनुस सरकार को बड़ा झटका

बता दें कि नाहिद इस्लाम का अंतरिम सरकार छोड़ना मोहम्मद यूनुस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। इसके साथ ही लंबे वक्त से बांग्लादेश में विपक्ष की भूमिका निभा रही बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के लिए भी यह बड़ा झटका माना जा रहा है। नाहिद के राजनीतिक दल बनाने के बाद युवाओं का एक बड़ा वर्ग उनकी पार्टी के साथ चला जाएगा। जिसकी वजह से बीएनपी को चुनाव के दौरान नुकसान झेलना पड़ सकता है।

अभी भारत में हैं शेख हसीना

मालूम हो कि बांग्लादेश में पिछले साल आरक्षण के विरोध में एक देशव्यापी हिंसक आंदोलन हुआ था। यह आंदोलन अपने आखिरी वक्त में इतना ज्यादा उग्र हो गया था कि तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना को अपना पद छोड़कर भारत भागना पड़ा। हसीना अपनी बहन के साथ भारत के गाजियाबाद आ गई थीं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह नई दिल्ली में एक सेफ हाउस में रही हैं। उधर बांग्लादेश में नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद युनूस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार का गठन हुआ। यह सरकार फिलहाल देश की बागडोर संभाल रही है।

यह भी पढ़ें-

‘मैं वापस आऊंगी और बदला लूंगी’ शेख हसीना ने यूनुस को कहा टेररिस्ट और दे दिया अल्टीमेटम!

Tags

bangladesh