Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Palestine War: गाजा पट्टी को इजराइल ने घोषित किया सैन्य क्षेत्र, पूरी रात हमास के ठिकानों पर की बमबारी

Israel Palestine War: गाजा पट्टी को इजराइल ने घोषित किया सैन्य क्षेत्र, पूरी रात हमास के ठिकानों पर की बमबारी

नई दिल्ली: इजरायल की सरकार ने हमास के हमले के बाद गाजा क्षेत्र को सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. सेना ने अब गाजा पट्टी में प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. इजराइल ने आतंकी समूह हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरी रात गाजा में हमास के लगभग 200 से […]

Israel Palestine War
inkhbar News
  • Last Updated: October 12, 2023 07:57:30 IST

नई दिल्ली: इजरायल की सरकार ने हमास के हमले के बाद गाजा क्षेत्र को सैन्य क्षेत्र घोषित कर दिया है. सेना ने अब गाजा पट्टी में प्रवेश करने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया है. इजराइल ने आतंकी समूह हमास पर जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरी रात गाजा में हमास के लगभग 200 से ठिकानों पर बमबारी की. रिपोर्ट के मुताबिक अब इजरायली सेना जमीनी अभियान भी चलाने जा रही है.

जो बाइडेन ने युद्ध पर क्या कहा?

हमास और इजराइल के युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने हमास के हमलों को सही मायने में दुनिया पर थोपी गई एक बुराई करार दिया है. वहीं इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने हमास के आतंकियों द्वारा की गई बर्बर हत्याओं की तस्वीर जारी की है. उन्होंने तस्वीर जारी करते हुए आतंकी संगठन हमास को आतंकी समूह आइएस से भी बदतर बताया.

शव ढूंढने में लगे बचावकर्मी

गाजा में विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से बंद हो गई है. इसकी जानकारी हमास के प्रवक्ता ने बीते बुधवार को मीडिया को दी. उन्होंने कहा कि गाजा का एकमात्र बिजली संयंत्र ने काम करना बंद कर दिया है. हमास के प्रवक्ता ने आगे कहा कि हालत इतने खराब हो गए हैं कि जेनरेटर के लिए ईंधन भी नहीं मिल पा रहा है. प्रवक्ता ने आगे कहा कि इजरायल के हमलों के बाद फिलीस्तीन में भारी संख्या में बचावकर्मी तैनात किए गए हैं. जो मलबों से शव तलाशने में जुटे हैं.

अमेरिका से हथियारों की पहली खेप पहुंची इजराइल

इजराइल पर हमास के हमले के बाद अमेरिका द्वारा भेजी गई हथियारों और आधुनिक उपकरणों की पहली खेप इजरायल पहुंच गई है. इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने इसका एक वीडियो जारी किया है. रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हथियारों से लदा हुआ अमेरिकी मालवाहक विमान एयरपोर्ट पर लैंड कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसे अमेरिका और इजराइल के संयुक्त अभियान के तहत इजरायल लाया गया है.

भारत को एस जयशंकर ने बताया विश्व मित्र, कहा- हम वैश्विक दक्षिण की आवाज