Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Israel Hamas Conflict: हमास से जारी जंग के बीच इजराइली पीएम नेतन्याहू ने की बैठक, किया सुरक्षा का मूल्यांकन

Israel Hamas Conflict: हमास से जारी जंग के बीच इजराइली पीएम नेतन्याहू ने की बैठक, किया सुरक्षा का मूल्यांकन

नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच युद्ध लगातार 16 वें दिन भी जारी है. इस जंग में अभी तक लगभग 5,500 की मौत हो चुकी है. आतंकी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना गाजा और आसपास के कई इलाकों में बमबारी कर रही है. वहीं अब इजराइली सेना जमीन के रास्ते भी हमले […]

Israel Hamas Conflict
inkhbar News
  • Last Updated: October 23, 2023 09:28:57 IST

नई दिल्ली: इजराइल-हमास के बीच युद्ध लगातार 16 वें दिन भी जारी है. इस जंग में अभी तक लगभग 5,500 की मौत हो चुकी है. आतंकी समूह हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना गाजा और आसपास के कई इलाकों में बमबारी कर रही है. वहीं अब इजराइली सेना जमीन के रास्ते भी हमले कर सकती है, कई रिपोर्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है. इजराइली सेना के हमले से गाजा में हमास के ठिकाने एक-एक कर के तबाह हो रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने वरिष्ठ सुरक्षा के अधिकारियों और युद्ध कैबिनेट के साथ एक बैठक की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस बैठक के दौरान उन्होंने इजराइल की सुरक्षा का मूल्यांकन किया है. इसकी जानकारी इजराइली पीएमओ ने दी. पीएमओ ने अपने आधिकारिक एक्स पर कहा कि वर्तमान में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू युद्ध मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ तेल अवीव में इजराइल की सुरक्षा का मूल्यांकन कर रहे हैं.

मारा गया हमास के तोपखाने का उप प्रमुख

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजराइल के रक्षा बलों ने जानकारी दी है कि इजराइल की सेना ने गाजा में विमान से हमला किया. जिसमें आतंकवादी समूह हमास के तोपखाने का उप प्रमुख मोहम्मद कटामश मारा गया है. इजराइली सेना के प्रवक्ता ने कहा कि कटामाश आंतकी समूह के सेंट्रल कैंप ब्रिगेड में तोपखाने के प्रबंधन का काम देखता था. इतना ही नहीं कटामश ने इजराइल के खिलाफ किये गए हमले की योजनाओं के कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में अभी तक हमास के कई प्रमुखों की मौत हो गई है. इसके अलावा इजराइली सेना के एक अन्य हमले में रॉकेट फायरिंग दस्ते का प्रमुख भी मारा गया है. साथ ही सेना ने हमास के एक सैन्य मुख्यालय पर भी हमला कर उसे तबाह कर दिया है.

भारत ने भेजी राहत सामग्री

इजराइल और हमास के बीच युद्ध के चलते दवाओं और खाने-पीने के सामान की कमी से जूझ रहे फिलिस्तीनियों के लिए भारत ने मानवीय मदद भेजी है. बता दें गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस से बीते रविवार को भारतीय वायुसेना का सी-17 विमान करीब 32 टन आपदा राहत सामग्री और 6.5 टन चिकित्सा सहायता लेकर मिस्र की राजधानी काहिरा पहुंचा. वहां से राफा बॉर्डर होते हुए ये राहत सामग्री गाजा भेजी जाएगी.

USA: डोनाल्ड ट्रंप पर लगा 5 हजार डॉलर का जुर्माना, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ने जज को बताया पागल