Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia: यूक्रेन के ड्रोन हमले से हिला मॉस्को, कीव द्वारा शांति वार्ता की पेशकश, सऊदी अरब करेगा मेजबानी

Russia: यूक्रेन के ड्रोन हमले से हिला मॉस्को, कीव द्वारा शांति वार्ता की पेशकश, सऊदी अरब करेगा मेजबानी

नई दिल्ली: रूस -यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से शुरू जंग अभी भी जारी है. इसी बीच खबर आई कि बीते रविवार को यूक्रेन नें रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन से हमला कर दिया है. इस पर रूस ने कहा है कि यूक्रेन द्वारा किए गए हमले में 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया […]

Russia
inkhbar News
  • Last Updated: July 31, 2023 12:16:48 IST

नई दिल्ली: रूस -यूक्रेन के बीच फरवरी 2022 से शुरू जंग अभी भी जारी है. इसी बीच खबर आई कि बीते रविवार को यूक्रेन नें रूस की राजधानी मॉस्को पर ड्रोन से हमला कर दिया है. इस पर रूस ने कहा है कि यूक्रेन द्वारा किए गए हमले में 3 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है. जिसमे से 1 ड्रोन को रूस के एयर डिफेंस सिस्टम ने नाकाम कर दिया है. जबकि 2 अन्य ड्रोन मॉस्को के बिजनेस डिस्ट्रिक्ट में क्रैश हो गए. इस हमले में एक रुसी नागरिक भी घायल हो गया है.

रुस के रक्षा मंत्रालय ने क्या कहा

यूक्रेन द्वारा रूस पर किए गए हमले को लेकर रूस के रक्षा मंत्रालय का बयान आया है. मंत्रालय की तरफ से इस हमले को आतंकी घटना कहा गया है. रक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने इस हमले की जानकरी देते हुए बताया कि, इस हमले में राजधानी मॉस्को सिटी के कई भवन को नुकसान पंहुचा है. सुरक्षा के लिहाज से वनुकोवो हवाईअड्डे पर विमानों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है.

कीव आयोजित करेगा शांति वार्ता

रूस-यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है. मॉस्को पर हुए इस ड्रोन हमले को रूस ने आतंकी हमला कहा साथ ही रूस की ओर से कहा गया कि यूक्रेन को इस हमले का मुहतोड़ जवाब दिया जाएगा. इसी बीच कीव की तरफ से एक शांति वार्ता का आयोजन अगले महीने किया जाना है. इस वार्ता की मेजबानी सऊदी अरब करेगा. सऊदी के आलावा भारत समेत कई अन्य देश के शामिल होने की संभावना है.

क्रीमिया पर भी हुआ हमला

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले सप्ताह यूक्रेन की तरफ से क्रीमिया के ओकटियाब्रस्के शहर पर ड्रोन हमला किया गया. क्रीमिया प्रमुख सर्गेई ने हमले की जानकारी दी उन्होंने बताया कि ये हमला गोला-बारूद डिपो पर किया गया. हमले के कारण आस -पास के इलाकों को खाली करा दिया गया है.

आज संसद में पेश नहीं होगा दिल्ली अध्यादेश वाला बिल, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने दी जानकारी