Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में डर का माहौल, LOC के पास से आतंकियों को हटा रही है PAK सेना

पाकिस्तान में डर का माहौल, LOC के पास से आतंकियों को हटा रही है PAK सेना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सेना को आशंका है कि भारत LOC के पास स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बना सकता है। फिलहाल अब तक कितने आतंकियों को लॉन्चिंग पैड से हटाया गया है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है।

terrorist organizations of pakistan
inkhbar News
  • Last Updated: April 29, 2025 16:30:33 IST

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की संभावित कार्रवाई को देखते हुए पाकिस्तान घबराया हुआ है। पाकिस्तान सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) के नजदीक से आतंकियों को हटाना शुरू कर दिया है। बता दें कि इस इलाके को कश्मीर में घुसपैठ के लिए जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों का लॉन्चिंग पैड माना जाता है।

भारत बना सकता है निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान की सेना को आशंका है कि भारत इन आतंकी ठिकानों को निशाना बना सकता है। फिलहाल अब तक कितने आतंकियों को लॉन्चिंग पैड से हटाया गया है, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इनकी संख्या 30 से 50 के बीच में हो सकती है।

सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की सेना ने इन आतंकियों को अपने बंकरों और सुरक्षित स्थानों पर भेज रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये लॉन्चिंग पैड दुधनियाल, अथमुकाम, लीपा, फॉरवर्ड कहूटा और कोटली जैसे LoC से सटे हुए इलाकों में मौजूद हैं।

उधर, पहलगाम आतंकी हमले के बाद जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने सभी ट्रेकिंग गतिविधियों पर रोक लगा दी है। सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि दक्षिण और उत्तर कश्मीर के कई ट्रेकिंग रूट्स पर आतंकियों का आना जाना होता है।

यह भी पढ़ें-

पहलगाम आतंकी हमले पर चीन का बड़ा बयान, भारत और पाकिस्तान दोनों को दी ये सलाह