Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Somalia Army: सोमालिया की सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, आतंकी संगठन अल-शबाब के 27 लड़ाके ढेर

Somalia Army: सोमालिया की सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़, आतंकी संगठन अल-शबाब के 27 लड़ाके ढेर

नई दिल्ली: इन दिनों सोमालिया की सेना आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. उनका मकसद देश से आतंक का सफाया करना है. इस संबंध में सोमालिया की राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य सोमालिया के गाल्मुदुग प्रांत के 3 गांवों में चल रहे सैन्य अभियानों में सेना के जवानों […]

Somalia Army
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2023 13:40:23 IST

नई दिल्ली: इन दिनों सोमालिया की सेना आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है. उनका मकसद देश से आतंक का सफाया करना है. इस संबंध में सोमालिया की राष्ट्रीय सेना के प्रवक्ता ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्य सोमालिया के गाल्मुदुग प्रांत के 3 गांवों में चल रहे सैन्य अभियानों में सेना के जवानों ने अल-शबाब के 27 आतंकवादियों को मार गिराया है.

तीन ठिकाने किए नष्ट

विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रक्षा मंत्रालय ने आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि की है. रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी है कि सेना ने 27 आतंकयों को मार गिराने के साथ ही अल-शबाब के तीन ठिकानों सील गंबर, बालाल धीर, और मिलिलिको को भी नष्ट कर दिया. उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान उनके सैन्य उपकरणों और उनके वाहनों को भी नष्ट कर दिया गया है.

अल-शबाब आतंकवादियों ने नहीं दी प्रतिक्रिया

सोमालिया की सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन में 27 आतंकियों को ढेर कर दिया है. फिलहाल इस संबंध में अल-शबाब आतंकवादियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. रिपोर्ट के मुताबिक सोमाली सेना ने अंतर्राष्ट्रीय और क्षेत्रीय सैनिकों के साथ मिलकर अल-कायदा से जुड़े अन्य आतंकी संगठनों को बेअसर करने का प्रयास तेज कर दिया है.

कुछ दिन पहले भी मारे गए थे आतंकी

बता दें कि इससे पहले भी देश के दक्षिणी हिस्से में सोमालिया की सेना ने अल-शबाब के 23 आतंकवादियों को मार गिराया था. रक्षा मंत्रालय ने इस संबंध में बताया था कि ये अभियान काफी सफल रहा क्योंकि सैनिकों ने 23 आतंकवादियों के साथ अल-शबाब के दो कमांडर को भी मार गिराया था.

105th episode: भारत ने मनवाया अपने नेतृत्व क्षमता का लोहा, विश्व धरोहर पर बोले पीएम मोदी