Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • ये है वो देश जहां नहीं होती कभी रात, चंदा मामा को देखने के लिए तरसते लोग!

ये है वो देश जहां नहीं होती कभी रात, चंदा मामा को देखने के लिए तरसते लोग!

नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं है जो दिलचस्प तथ्यों से भरी हुई हैं. ऐसी कई जगहें हैं जहां सब कुछ वैसा नहीं है जैसा हम अपने आसपास देखते और सुनते हैं. इसी सिलसिले में आज बात करें तो हम सोचते हैं कि दिन और रात […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2024 10:28:08 IST

नई दिल्ली: हम सभी जानते हैं कि दुनिया में ऐसी जगहों की कोई कमी नहीं है जो दिलचस्प तथ्यों से भरी हुई हैं. ऐसी कई जगहें हैं जहां सब कुछ वैसा नहीं है जैसा हम अपने आसपास देखते और सुनते हैं. इसी सिलसिले में आज बात करें तो हम सोचते हैं कि दिन और रात एक के बाद एक आते हैं, लेकिन क्या आपने कभी दुनिया के ऐसे देशों के बारे में सुना है जहां रात होती ही नहीं या होती भी है तो सिर्फ कुछ मिनटों के लिए होती है.

नॉर्वे के स्वालबार्ड

दरअसल, हम जिस देश की बात कर रहे हैं उसका नाम स्वालबार्ड नॉर्वे है. नॉर्वे के स्वालबार्ड में, सूरज लगभग 12:43 बजे डूबता है और 40 मिनट बाद फिर से उग आता है. नॉर्वे के स्वालबार्ड में महज 40 मिनट की रात सिर्फ एक दिन तक नहीं रहती, बल्कि यहां पूरे ढाई महीने तक ऐसे हालात बने रहते हैं. यह देश अपने आप में बहुत खास है क्योंकि यहां सूरज आधी रात को उगता है और इसीलिए इसे (Country of Midnight Sun) का देश भी कहा जाता है. बता दें कि नॉर्वे के स्वालबार्ड में लगभग 76 दिनों तक सूरज डूबता नहीं है और ये 76 दिन साल के मई से जुलाई तक आते हैं.

मिडनाइट सनराइज

भारत में 21 जून का दिन और 22 दिसम्बर की रात सबसे लंबी होती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि सूर्य से आने वाली प्रकाश की किरणें पृथ्वी के सभी भागों में समान रूप से वितरित नहीं होती हैं और इसी कारण से दिन और रात की अवधि में अंतर होता है. इसी तरह नॉर्वे में मिडनाइट सनराइज के पीछे भी कुछ ऐसा ही कारण है. इसलिए बता दें कि जब यह घटना नॉर्वे में घटती है तो उस समय पृथ्वी का 66 डिग्री उत्तरी अक्षांश से लेकर 90 डिग्री उत्तरी अक्षांश तक का पूरा हिस्सा सूर्य की रोशनी में रहता है और इसी वजह से नॉर्वे में आधी रात को सूर्योदय की घटना होती है. लगभग ढाई महीने तक सूर्य अस्त नहीं होता है.

Also read…

वर्जिन मैरी का हुआ चीर हरण, अफगान युवक ने की ऐसी दरिंदगी, श्रद्धालुओं ने बंद की आंखे