Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले को लेकर भारतीयों में जबरदस्त गुस्सा है। पूरी दुनिया में रहने वाले भारतीय इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, फिर भी बेशर्म पाकिस्तान को शर्म नहीं आ रही। इन सबके बीच लंदन के पाकिस्तानी दूतावास की शर्मनाक हरकत सामने आई है। पहलगाम हमले का शांतिपूर्वक विरोध कर रहे भारतीय को पाकिस्तानी अधिकारीयों ने सिर काटने की धमकी दे दी।
लंदन में पाकिस्तानी आर्मी के रक्षा अताशे ने भारतीय प्रदर्शनकारियों की तरफ इशारा करते हुए सार्वजनिक रूप से उनका गला काटने की धमकी दी। ये इशारा करने वाला अधिकारी ब्रिटेन में पाकिस्तानी सेना, वायु और सेना के अताशे कर्नल तैमूर राहत बताया जा रहा। उसने अपनी इस शर्मनाक हरकत से साबित कर दिया कि पाकिस्तानी आतंकवादियों और अधिकारियों में कोई अंतर नहीं है।
#BREAKING: Pakistan Army Defence Attache in London gestures towards Indian protestors to slit their throat publicly. This is Colonel Taimur Rahat of Pakistan Army, Air and Army Attache at Pakistan’s Mission in UK. No difference between a thug illiterate terrorist at this coward. pic.twitter.com/eZdRxqBN4q
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) April 25, 2025
बता दें कि लंदन में रहने वाले भारतीय पहलगाम में हुए हमले के खिलाफ पाकिस्तान दूतावास के सामने प्रदर्शन कर रहे थे। भारतीय छात्र तेजस भारद्वाज ने बताया कि कर्नल प्रदर्शन के दौरान बालकनी में आया और फिर शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे भारतीयों को भड़काने की कोशिश की लेकिन हमारे लोगों ने अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रखा।
इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें देखा जा सकता है कि पाक अधिकारी अभिनंदन की फोटो लेकर बाहर आता है, जिस पर ‘चाय इज फैंटास्टिक’ लिखा था। फिर उसने भारतीय का सिर काटने का इशारा किया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि बेशर्म पाकिस्तानियों के खून में सिर्फ आतंक दौड़ता है।