Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान से RDX लिया, अब भारत से भिड़ने को तैयार बांग्लादेश! iTV सर्वे में लोग बोले- आर पार हो ही जाए

पाकिस्तान से RDX लिया, अब भारत से भिड़ने को तैयार बांग्लादेश! iTV सर्वे में लोग बोले- आर पार हो ही जाए

बांग्लादेश ने पिछले कुछ दिनों में दो और बड़े कदम उठाए हैं, जिसे हर कोई संदेह की नजर से देख रहा है

Mohammad Yunus-PM Modi
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2024 21:07:37 IST

नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव बढ़ता ही जा रहा है। इस बीच बांग्लादेश ने बड़े पैमाने पर पाकिस्तान से गोला-बारूद खरीदे हैं। बांग्लादेश के इस कदम को भारत में युद्ध की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है। iTV नेटवर्क ने इस मुद्दे पर एक सर्वे भी किया है। आइए जानते हैं सर्वे के नतीजे…

बांग्लादेश ने पाकिस्तान से हथियार और RDX खरीदे हैं, क्या बांग्लादेशी सेना भारत से युद्ध की तैयारी कर रही है?

हां- 63%
नहीं- 32%
कह नहीं सकते- 5%

इन दो कदमों से भी बढ़ी युद्ध की आशंका

बता दें कि बांग्लादेश ने पिछले कुछ दिनों में दो और बड़े कदम उठाए हैं, जिसे हर कोई संदेह की नजर से देख रहा है।

पहला कदम- बांग्लादेश ने भारतीय सीमा पर बेरक्टर टीबी-2 ड्रोन तैनात किया है। यह पहली बार है कि बांग्लादेश भारत को लेकर इतना ज्यादा सख्ती दिखा रहा है और सीमा पर इस तरह की निगरानी करने की कोशिश कर रहा है। 1971 में बांग्लादेश के जन्म के बाद से अब तक उसके भारत के साथ काफी मधुर रिश्ते रहे हैं। भारत ने समय-समय पर बांग्लादेश की काफी मदद भी की है। ऐसे में बांग्लादेश का भारतीय सीमा पर ऐसी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाना हर किसी को सोचने पर मजबूर कर रहा है।

दूसरा कदम- बांग्लादेश ने अपने एक और हालिया फैसले से सबको चौंकाया है। यह फैसला है पाकिस्तानियों के लिए वीजा सिक्योरिटी क्लीयरेंस खत्म करने का। मालूम हो कि अभी तक किसी भी पाकिस्तानी को बांग्लादेश आने के लिए वीजा सिक्योरिटी क्लीयरेंस लेनी पड़ती थी। बांग्लादेश नहीं चाहता था कि उसका दुश्मन देश उसके खिलाफ कोई साजिश रचे लेकिन अब हालात बदल गए हैं। अब बांग्लादेश का पुराना दुश्मन सबसे अच्छा दोस्त बन गया है।

यह भी पढ़ें-

मोदी जी चाहे जेल में ही रख लो, लेकिन हमें भारत आने दो! बांग्लादेशी हिंदुओं ने रोते हुए लगाई गुहार