नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा की है। कहा जा रहा है कि ट्रंप ने यह फैसला अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री को फिर से जिंदा करने के लिए लिया है। उन्होंने रविवार को वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि अमेरिका से बाहर बनाई गई सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैक्स लगाया जाए।
हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि यह टैरिफ फिल्म बनाने वाली कंपनी पर लगाया जाएगा या हीरो पर। ट्रंप ने यह तय करने के आदेश दे दिए हैं। राष्ट्रपति के इस फैसले के बाद फिल्म निर्माता नाराज हैं और उन्होंने कहा कि ऐसा करने से हमारा कारोबार खत्म हो जाएगा। हमें पाने से ज्यादा नुकसान है। इसलिए जो भी फैसला लिया जाए, सोच-समझकर लिया जाए।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को घोषणा की कि उन्होंने वाणिज्य विभाग और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि (यूएसटीआर) से अमेरिका से बाहर बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 फीसदी टैरिफ लगाने की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है। ऐसा करने से अमेरिकी फिल्म उद्योग फिर से पटरी पर आ जाएगा। अमेरिकी फिल्म उद्योग की बात करें तो लॉस एंजिल्स में फिल्म और टेलीविजन निर्माण में पिछले एक दशक में करीब 40 फीसदी की कमी आई है।
सिंधु में खून बहाने वाले बयान पर सफाई देने लगे बिलावल भुट्टो, कहा- मैं बॉर्डर पर…
भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने किया अब्दाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण, जानें खासियत