नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने वाले शीर्ष रिपब्लिकन नेताओं ने रविवार को यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की पर इस्तीफा देने का दबाव बनाया। उन्होंने वलोदिमिर जेलेंस्की से कहा कि वो युद्ध को लेकर अपना स्टैंड बदल दें या फिर पद छोड़ दें। इससे पहले यूरोपीय देशों के राष्ट्राध्यक्षों ने रविवार को लंदन में बैठक की थी। इस दौरान उन्होंने रूस के खिलाफ यूक्रेन और जेलेंस्की को समर्थन दिया।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपने समकक्षों से कहा कि रूस के खिलाफ युद्ध में यूक्रेन को अपना रक्षा प्रयासों को और आगे बढ़ाए। हालांकि ट्रंप के सहयोगी जेलेंस्की से पद छोड़ने को कह रहे हैं। अमेरिका के नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर माइक वाल्ट्ज ने CNN को दिए इंटरव्यू में कहा कि हमें एक ऐसा नेता चाहिए जो हमारे साथ डील कर सके। रूसियों से समझौता करके युद्ध समाप्त करें। अगर जेलेंस्की की राजनीतिक और व्यक्तिगत आकांक्षाएं युद्ध समाप्त करने से अलग है तो फिर हमारे हाथ में एक वास्तविक मुद्दा है।
दक्षिण कैरोलिना के अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम यूक्रेन के समर्थक हैं लेकिन यह पूछे जाने पर कि क्या व्हाइट हाउस में हुए घटना के बाद अमेरिका अभी भी जेलेंस्की के साथ काम कर सकता है। लिंडसे ने कहा कि जब जेलेंस्की शांति वार्ता के लिए तैयार होंगे तभी अमेरिका उनसे बात करेगा। हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के स्पीकर माइक जॉनसन का कहना है कि जेलेंस्की को होश में आना होगा। कृतज्ञता के साथ वो बातचीत की मेज पर आए या फिर किसी और को देश का नेतृत्व करना पड़ेगा।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के बीच की मुलाकात ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। शुक्रवार देर रात जेलेंस्की और ट्रंप की मुलाकात हुई। इस दौरान ट्रंप, उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और जेलेंस्की के बीच तीखी बहस देखने को मिली। ट्रंप ने न सिर्फ जेलेंस्की की सरेआम बेइज्जती की बल्कि खाना तक नहीं खिलाया और व्हाइट हाउस से भगा दिया।