Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • जापान में भूकंप के बाद सुनामी का कहर, समुद्री तटों पर उठीं 4 फीट ऊंची लहरें, 35 हजार घरों से बिजली गायब

जापान में भूकंप के बाद सुनामी का कहर, समुद्री तटों पर उठीं 4 फीट ऊंची लहरें, 35 हजार घरों से बिजली गायब

नई दिल्ली: जापान में नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यहां 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद अब यहां से सुनामी का कहर देखने को मिल रहा है. वाजिमा शहर में समुद्र के तटों पर करीब 4 फीट ऊंची लहरे उठी हैं. संभावना जताई जा […]

(जापान में भूकंप के बाद सुनामी)
inkhbar News
  • Last Updated: January 1, 2024 19:15:07 IST

नई दिल्ली: जापान में नए साल के दिन यानी 1 जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. यहां 7.4 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद अब यहां से सुनामी का कहर देखने को मिल रहा है. वाजिमा शहर में समुद्र के तटों पर करीब 4 फीट ऊंची लहरे उठी हैं. संभावना जताई जा रही है कि यह लहरें 16 फीट ऊंची उठ सकती हैं. फिलहाल कोस्टल एरिया में रहने वाले लोगों को सुरक्षित जगहों पर भेजा जा रहा है.

आने वाले दिनों में खतरा और बढ़ेगा

जापान की मेट्रोलॉजिकल एजेंसी ने बताया कि आने वाले वक्त में देश के कई हिस्सों में इसी तरह के भूकंप आने की संभावना है. यानी आने वाले दिनों में खतरा और बढ़ जाएगा. इसलिए लोगों से ज्यादा सतर्क रहने की अपील की गई है.

बीते गुरुवार को भी आया था भूकंप

जापान में बीते गुरुवार को भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. कुरिल द्वीप में आए भूकंप की तीव्रता 6.3 तीव्रता मापी गई थी. हालांकि इसमें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई थी. इस भूकंप की वजह से भगदड़ मच गई थी और लोग अपने-अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए थे. लोग दहशत में आ गए थे।