Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • तुर्की: धार्मिक स्कूलों का मजाक उड़ा रही थी मशहूर सिंगर, भेज गया जेल

तुर्की: धार्मिक स्कूलों का मजाक उड़ा रही थी मशहूर सिंगर, भेज गया जेल

नई दिल्ली: तुर्की की मशहूर पॉप स्टार गुलसेन को देश के धार्मिक स्कूलों का मजाक उड़ाने के आरोप में तुर्की की पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. तुर्की की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने यह जानकारी साझा किया है कि 46 साल की पॉपुलर सिंगर और गीतकार गुलसेन कोलाकोग्लू को पूछताछ के लिए ले जाया गया […]

Turkish famous singer
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2022 14:46:05 IST

नई दिल्ली: तुर्की की मशहूर पॉप स्टार गुलसेन को देश के धार्मिक स्कूलों का मजाक उड़ाने के आरोप में तुर्की की पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. तुर्की की सरकारी न्यूज़ एजेंसी ने यह जानकारी साझा किया है कि 46 साल की पॉपुलर सिंगर और गीतकार गुलसेन कोलाकोग्लू को पूछताछ के लिए ले जाया गया और बृहस्पतिवार देर रात औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया. उसके बाद उन्हें जेल भेज दिया.

सोशल मीडिया पर हुआ बवाल

‘न्यूयॉर्क पोस्ट’ में प्रकाशित खबर के अनुसार गुलसेन की गिरफ्तारी से सोशल मीडिया पर बवाल मच गया. सरकार के आलोचकों ने बताया है कि यह कदम तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन द्वारा अगले 10 महीने में होने वाले चुनाव से पहले अपने धार्मिक कट्टरता और रूढ़िवादिता से अपनी स्थिति मजबूत करने का विषेश प्रयास है।

माफी मांगने के बाद भी नहीं थमा गुस्सा

गुलसेन ने अपनी इस गलती के लिए माफी मांगी और उसके बाद ये भी कहा था कि उनकी कुछ टिप्पणियों को देश में ध्रुवीकरण चाहने वाले लोगों ने हाथोंहाथ लिया. सरकारी एजेंसी अनादोलु एजेंसी ने कहा कि गुलसेन ने घृणा और शत्रुता उकसाने के आरोपों को खारिज कर करते हुए बात रखी है. हालांकि, कोर्ट ने मुकदमे का नतीजा आने तक हिरासत से रिहा करने की याचिका खारिज कर दी।

विपक्ष ने रिहाई के लिए उठाई आवाज

तुर्की के मुख्य विपक्षी दल के नेता केमल किलिकडारोग्लू ने तुर्की के न्यायाधीशों और अभियोजकों से गुलसेन को रिहा करने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कानून और न्याय के साथ विश्वासघात मत करो, कलाकार गुलसेन को अभी रिहा करो। कई स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिंगर सुर्खियों में रहने के लिए अक्सर ऐसी बयानबाजी करती हैं जिससे लोगों की शांति भंग होने के खतरा रहता है।

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना

Tags