Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Turkey में महसूस किए गए 7.8 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके

Turkey में महसूस किए गए 7.8 तीव्रता के तेज भूकंप के झटके

नई दिल्ली। तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है। An earthquake of magnitude 7.8 occurred 23 km East of Nurdagi, Turkey: USGS Earthquakes संबंधित खबरें युद्ध विराम करवा कर Trump ने कर दी बड़ी […]

भूकंप
inkhbar News
  • Last Updated: February 6, 2023 07:43:59 IST

नई दिल्ली। तुर्की में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार तुर्की के नूर्दगी से 23 किमी पूर्व में 7.8 तीव्रता का भूकंप आया है।

 

बता दें, बड़ी तीव्रता के भूकंप के कारण भारी जानमाल के नुकसान की खबर आ रही हैं। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार भूंकप की तीव्रता 7.8 रही, जो काफी खतरनाक श्रेणी में आती है। बताया जा रहा है कि तुर्की के दक्षिण में गाजियांटेप में सबसे तेज धरती हिली है।

यूएसजीएस के अनुसार, तुर्की में सुबह करीब 6 बजकर 47 मिनट पर भूंकप के तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर भूकंप के कारण हुई तबाही की वीडियो भी बड़ी तेजी से वायरल होने लगी। भूकंप इतनी अधिक तीव्रता का था कि बड़ी संख्या में मकान और बिल्डिंगें ताश के पत्तों की तरह जमींदोज हो गए।