Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई, बोले दोनों साथ मिलकर काम करेंगे!

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को दी बधाई, बोले दोनों साथ मिलकर काम करेंगे!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को बहुत-बहुत बधाई, एक बार फिर दोनों साथ मिलकर काम करेंगे।

Modi congratulate Donald Trump
inkhbar News
  • Last Updated: January 20, 2025 23:43:41 IST

नई दिल्ली : डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी 2025 को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ ली । दोबारा शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है। पीएम मोदी ने पोस्ट में लिखा है कि मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने पर बहुत-बहुत बधाई। पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह एक बार फिर उनके साथ मिलकर काम करने और दोनों देशों को लाभ पहुंचाने के लिए उत्सुक हैं।

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा

“मेरे प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर ऐतिहासिक शपथ ग्रहण पर बधाई! मैं एक बार फिर साथ मिलकर काम करने, दोनों देशों को लाभ पहुंचाने और दुनिया के लिए बेहतर भविष्य को आकार देने के लिए उत्सुक हूं। आगे सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं!”

 

भारत के दूत बनकर पहुंचे एस जयशंकर

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशेष दूत के तौर पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री ने डोनाल्ड ट्रंप को एक पत्र लिखा है, जिसे लेकर एस जयशंकर वहां गये हैं। शपथ ग्रहण समारोह में सरकारों की तरफ से दूत भेजे जाते हैं।

अंबानी भी समारोह में शामिल हुए

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी भी पहुंचे हैं, जिन्हें प्रमुखता से जगह दी गई। भारतीय व्यापार जगत से पुणे स्थित रियल एस्टेट फर्म कुंदन स्पेस के प्रबंध निदेशक आशीष जैन भी समारोह में शामिल हुए।

 

यह भी पढ़ें :-

कट्टर इस्लामिक देशों को सबक सिखाएंगे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप !

डोनाल्ड ट्रंप बने अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति, किया दक्षिणी सीमा पर इमरजेंसी का ऐलान!

Trump Oath Ceremony : पीएम मोदी की एक चिट्ठी…डोनाल्ड ट्रंप की बेकाबू