Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • UK PM Race: किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं- बोरिस जॉनसन ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के खिलाफ खोला मोर्चा

UK PM Race: किसी का भी समर्थन करें, लेकिन सुनक का नहीं- बोरिस जॉनसन ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक के खिलाफ खोला मोर्चा

UK PM Race: नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे माने जा रहे हैं। इसी बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सुनक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉनसन ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों से ये तक बोल दिया कि किसी […]

Boris Johnson-Rishi Sunak
inkhbar News
  • Last Updated: July 16, 2022 08:55:02 IST

UK PM Race:

नई दिल्ली। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद की दौड़ में भारतीय मूल के ऋषि सुनक सबसे आगे माने जा रहे हैं। इसी बीच कार्यवाहक प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने सुनक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ब्रिटिश मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जॉनसन ने शुक्रवार को अपने सहयोगियों से ये तक बोल दिया कि किसी का भी समर्थन करो, लेकिन ऋषि सुनक का बिल्कुल नहीं। बता दें कि ब्रिटेन की सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी के बोरिस जॉनसन ने 7 जुलाई को प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब उनकी जगह नए नेता के चुनाव की प्रक्रिया चल रही है।

ऋषि सुनक रेस में सबसे आगे

नए नेता के चुनाव में दो राउंड की वोटिंग में सुनक ने बढ़ी बढ़त बनाई हुई है। 14 जुलाई को उन्होंने दूसरे राउंड की वोटिंग में सबसे ज्यादा 101 वोट हासिल किए। उनके साथ अभी चार और उम्मीदवार प्रधानमंत्री पद की रेस में बचे हैं। दूसरे राउंड की वोटिंग में भारतीय मूल की ही एटॉर्नी जनरल सुएला ब्रेवरमैन सबसे कम 27 वोट हासिल हुए और वो इस दौड़ से बाहर हो गई हैं।

पहले राउंड में किसे कितने वोट

पेनी मोरडुएंट- 83
लिज ट्रस- 64
केमी बाडेनोक- 49 वोट
टॉम टुगेनडैट- 32 वोट
ऋषि सुनक- 88 वोट
पेनी मोर्डेंट- 67
लिज ट्रस- 50
केमी बडेनोच- 40
टॉम तुगेंदत- 37
सुएला ब्रैवरमैन- 32 वोट

बता दें कि कंजर्वेटिव पार्टी के सदस्यों के बीच अगले पांच चरण के मतदान पूरे होने के साथ आगामी गुरुवार तक सिर्फ इस दौड़ में रह जाएंगे।

बोरिस जॉनसन ने क्या कहा

‘द टाइम्स’ अखबार की रिपोर्ट में बताया गया है कि बोरिस जॉनसन ने पार्टी का नेतृत्व हासिल करने की दौड़ में पिछड़ गए नेताओं से अपील की है कि वे पूर्व वित्त मंत्री और चांसलर सुनक का समर्थन बिल्कुल ना करें।

लिज ट्रस का समर्थन करेंगे जॉनसन

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कार्यवाहक प्रधानमंत्री जॉनसन विदेश मंत्री लिज ट्रस का समर्थन कराने को इच्छुक नजर आ रहे हैं। ट्रस का समर्थन कैबिनेट के अन्य सदस्यों ने भी किया है। जिसमें जैकब रीस-मोग और नैडीन डोरिस का नाम शामिल है। जॉनसन ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर पेनी मोरडाउंट के लिए भी अभी विकल्प खुले रखे हैं। मोरडाउंट सरकार में मंत्री हैं।

महाराष्ट्र: पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय पहुंचे संजय राउत, कहा- जिंदगी में कभी गलत काम नहीं किया