Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • यूक्रेन ने पुतिन के हेलीकॉप्टर पर किया ड्रोन हमला, युद्धविराम की उम्मीदें धूमिल, रूस का सनसनीखेज दावा

यूक्रेन ने पुतिन के हेलीकॉप्टर पर किया ड्रोन हमला, युद्धविराम की उम्मीदें धूमिल, रूस का सनसनीखेज दावा

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की. यह घटना 25 मई 2025 को कुर्स्क क्षेत्र में पुतिन के दौरे के दौरान हुई. जब उनका हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बीच फंस गया.

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2025 21:50:47 IST

Vladimir Putin Helicopter Drone Attack: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूस ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. रूसी अधिकारियों ने दावा किया कि यूक्रेन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हेलीकॉप्टर पर ड्रोन हमला करने की कोशिश की. यह घटना 25 मई 2025 को कुर्स्क क्षेत्र में पुतिन के दौरे के दौरान हुई. जब उनका हेलीकॉप्टर यूक्रेनी ड्रोन हमले के बीच फंस गया. रूसी वायु रक्षा प्रणाली ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 46 ड्रोन मार गिराए और पुतिन की सुरक्षा सुनिश्चित की. ‘यह एक सुनियोजित हमला था, जिसे हमने समय रहते नाकाम कर दिया.’ रूसी वायु रक्षा प्रभाग के कमांडर यूरी दशकिन ने कहा. इस दावे ने वैश्विक स्तर पर खलबली मचा दी है हालांकि यूक्रेन ने इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है.

रूस का यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हमला

यह घटना ऐसे समय में सामने आई है जब रूस ने शनिवार, 24 मई, 2025 को यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा ड्रोन और मिसाइल हमला किया. इस हमले में कीव, खार्किव, ड्निप्रोपेत्रोव्स्क और डोनेस्क जैसे प्रमुख शहर निशाने पर थे. यूक्रेन की वायु सेना के अनुसार रूस ने 273 ड्रोन और 45 मिसाइलें दागीं, जिनमें से 88 ड्रोन और कई मिसाइलें मार गिराई गईं. फिर भी इस हमले में कम से कम 12 लोगों की मौत हुई. जिनमें बच्चे भी शामिल हैं और दर्जनों लोग घायल हुए. ‘यह जानबूझकर आम नागरिकों को निशाना बनाने वाला हमला था.’ यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा रूस पर कड़े प्रतिबंधों की मांग करते हुए.

युद्धविराम की कोशिशों पर सवाल

रूस का यह हमला तब हुआ जब एक दिन पहले दोनों देशों के बीच कैदियों की अदला-बदली हुई थी. जिसे युद्धविराम की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा था. रूस ने ओडेशा पोर्ट पर एक यूक्रेनी जहाज को भी निशाना बनाया. जिसके बारे में उसका दावा है कि उसमें गोला-बारूद भरा था. इस बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सहित कई वैश्विक नेता रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. ट्रंप ने कहा मैं सोमवार को पुतिन और जेलेंस्की से बात करूंगा ताकि इस खूनी युद्ध को रोका जा सके. हालांकि पुतिन पर अंतरराष्ट्रीय दबाव के बावजूद, रूस की आक्रामकता कम होने का नाम नहीं ले रही.

यूक्रेन की जवाबी कार्रवाई और तनाव

यूक्रेन ने भी रूस के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया है. हाल ही में यूक्रेन ने कुर्स्क और क्रीमिया जैसे रूसी क्षेत्रों पर ड्रोन हमले तेज किए हैं. 19 मई से 22 मई तक यूक्रेन ने रूस पर 112 ड्रोन हमले किए. जिनमें से कई को रूसी वायु रक्षा ने नाकाम कर दिया. यूक्रेनी विश्लेषकों ने इसे युद्ध का सबसे बड़ा ड्रोन हमला करार दिया. ‘यह यूक्रेन के लिए एक नया रिकॉर्ड है.’ एक यूक्रेनी युद्ध विश्लेषक ने टेलीग्राम पर लिखा. यह हमले युद्ध को और जटिल बना रहे हैं.

यह भी पढे़ं-  टूटे मकानों के बीच बिखरे सपनों को संबल, नम आंखें… पुंछ में पाकिस्तान की गोलीबारी से पीड़ितों से मिले राहुल गांधी