Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine Crisis: पीएम मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की बात, पूछा हालचाल

Ukraine Crisis: पीएम मोदी ने यूक्रेन से लौटे छात्रों से की बात, पूछा हालचाल

Ukraine Crisis: नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्रों से मुलाकात की है, इस दौरान छात्रों ने पीएम से यूक्रेन के अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले छात्रों में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग शामिल थे, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों […]

Ukraine Crisis
inkhbar News
  • Last Updated: March 3, 2022 21:28:58 IST

Ukraine Crisis:

नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में यूक्रेन से स्वदेश लौटे छात्रों से मुलाकात की है, इस दौरान छात्रों ने पीएम से यूक्रेन के अपने अनुभव साझा किए. प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाले छात्रों में उनके संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लोग शामिल थे, इसके अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों के छात्रों से भी पीएम ने बात की और उनका हालचाल (Ukraine Crisis) लिया.

17000 भारतीय छोड़ चुके यूक्रेन

बता दें कि एडवाइज़री जारी होने के बाद से कुल 17,000 भारतीय नागरिक यूक्रेन की सीमा छोड़ चुके हैं और यूक्रेन में फंसे शेष छात्रों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा की गति को और तेज़ कर दिया गया है.

यूक्रेन में फंसे हुए छात्रों को निकालने के लिए ऑपेरशन गंगा को और तेज कर दिया गया है, अब सरकार ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत 80 उड़ानें तैनात की हैं, इसी कड़ी में गुरुवार को सरकार ने बिना किसी हिचक के निकासी मिशन की निगरानी के लिए दो दर्जन से ज्यादा मंत्रियों को भी शामिल किया गया है.

बताया जा रहा है 10 मार्च तक, फंसे हुए भारतीयों को निकालने के लिए कुल 80 उड़ानों को सेवा में लगाया जाएगा, ये उड़ानें एयर इंडिया, एयर इंडिया एक्सप्रेस, इंडिगो, स्पाइस जेट, विस्तारा, गो एयर और वायु सेना के विमानों के बेड़े से संचालित की जाएंगी.

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..