Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia-Ukraine Crisis : लाइव टीवी पर ही रोने लगी महिला एंकर, युद्ध में उजड़ गया आशियाना

Russia-Ukraine Crisis : लाइव टीवी पर ही रोने लगी महिला एंकर, युद्ध में उजड़ गया आशियाना

Russia-Ukraine Crisis नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच लोगों का कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा वहां की तस्वीरों से लगाया जा सकता है. लोगों के जीवन पर युद्ध का प्रभाव साफ देखा जा सकता है. इसी बीच एक टीवी एंकर की आंखें लाइव रिपोटिंग के दौरान नम हो गयी जब […]

Russia-Ukraine Crisis :
inkhbar News
  • Last Updated: February 27, 2022 18:53:22 IST

Russia-Ukraine Crisis

नई दिल्ली, Russia-Ukraine Crisis रूस और यूक्रेन युद्ध के बीच लोगों का कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा वहां की तस्वीरों से लगाया जा सकता है. लोगों के जीवन पर युद्ध का प्रभाव साफ देखा जा सकता है. इसी बीच एक टीवी एंकर की आंखें लाइव रिपोटिंग के दौरान नम हो गयी जब उसने कीव में अपने उजड़े आशियाने को देखा.

खंडहर बन चुके हैं आशियाने

यूक्रेन में रूस के हमले के बाद कई इमारतें अब खंडहर बन चुकी हैं. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे इस युद्ध में न जाने कितने ही लोगों के घर ध्वस्त हो चुके हैं. इसका नागरिकों की भावनाओं पर क्या प्रभाव पड़ा है इसे इन दिनों एक टेलीविज़न एंकर को देख कर समझा जा सकता है.

अपने घर को ध्वस्त देख रो पड़ी एंकर

यूक्रेन की टीवी एंकर ओल्गा मालचेवस्का लाइव शो के दौरान रिपोटिंग करते हुए रोने लगी. उनकी आँखें तब भर आयीं जब उन्होंने मलबे के ढेर में अपना आशियाना भी उजड़ा हुआ दिखा. उस समय टेलीविज़न पर कीव के ध्वस्त इलाकों का दृश्य दिखाया जा रहा था.

मिसाइलों और टैंकों से हो रहे थे आक्रमण

इस लड़ाई में लगातार यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूसी सेना द्वारा मिसाइलों और टैंकों से हमले किये जा रहे हैं. इन हमलों में नागरिकों को भारी नुकसान पहुंचा है.

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा