Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine Russia War: यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए एलन मस्क, सैटेलाइट से कर रहे मदद

Ukraine Russia War: यूक्रेन की मदद के लिए आगे आए एलन मस्क, सैटेलाइट से कर रहे मदद

Ukraine Russia War: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग (Ukraine Russia War) के बीच Elon Musk ने लोगों को दिल जीत लिया है. स्पेसएक्स के CEO ने यूक्रेन की मदद के लिए स्टारलिंक टर्निमल्स भेजे हैं, जिससे यूक्रेन में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. एलन मस्क के इस कदम की ऑनलाइन खुब तारीफें हो रही […]

Ukraine Russia War
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2022 15:54:55 IST

Ukraine Russia War:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन की जंग (Ukraine Russia War) के बीच Elon Musk ने लोगों को दिल जीत लिया है. स्पेसएक्स के CEO ने यूक्रेन की मदद के लिए स्टारलिंक टर्निमल्स भेजे हैं, जिससे यूक्रेन में सैटेलाइट ब्रॉडबैंड सर्विस मिलेगी. एलन मस्क के इस कदम की ऑनलाइन खुब तारीफें हो रही है. दरअसल, यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने ट्विटर पर एलन मस्क से मदद मांगी थी, जिसे बाद मस्क ने अपने टर्मिनल यूक्रेन भेजे हैं.

मस्क ने भेजी स्टरलिंक सर्विस

Mykhailo Fedorov ने अपने ट्विटर हैंडल पर एडिशनल टर्मिनल्स के बैच की फोटो शेयर की है, जिनका इस्तेमाल स्पेसएक्स की स्टरलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस के लिए किया जाएगा. यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री ने फोटो शेयर करते हुए मस्क को धन्यवाद करते हुए लिखा- स्टारलिंक यहां है, धन्यवाद एलन मस्क. इस पर एलन मस्क ने उन्हें जवाब भी दिया है, बता दें इससे पहले मस्क ने ट्वीट कर कहा था कि स्टरलिंक की सर्विस यूक्रेन में दुरुस्त है और जल्द ही एडिशनल टर्मिनल भेजे जाएंगे.

गौरतलब है कि यूक्रेन पर हुए रूसी हमले के बाद कई शहरों में नेटवर्क कनेक्टिविटी बाधित हो गई. वहीं बहुत सी जगहों पर इंटरनेट भी प्रभावित हुआ है, शनिवार को यूक्रेन के उप-प्रधानमंत्री Mykhailo Fedorov ने एलन मस्क से यूक्रेन में Starlink स्टेशल मुहैया कराने का आग्रह किया था.

 

यह भी पढ़ें:

Omicron: ओमिक्रॉन पर सख्त केंद्र सरकार ने 31 दिसंबर तक बढ़ाई मौजूदा कोविड गाइडलाइन्स

Drink Decoction to Increase Immunity इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए पिएं काढ़ा