Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine Russia war : परमाणु खतरे के बीच जेलेंस्की की अपील – बातचीत करने आगे आए रूस…

Ukraine Russia war : परमाणु खतरे के बीच जेलेंस्की की अपील – बातचीत करने आगे आए रूस…

Ukraine Russia war  नई दिल्ली, Ukraine Russia war  युद्ध के बढ़ते खतरों के बीच दोह फोरम से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस से युद्ध खत्म करने को लेकर बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है. उनकी ये अपील परमाणु खतरे के बीच सामने आयी है. सबसे बड़ा शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित रूस द्वारा यूक्रेन […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: March 26, 2022 21:04:21 IST

Ukraine Russia war 

नई दिल्ली, Ukraine Russia war  युद्ध के बढ़ते खतरों के बीच दोह फोरम से यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमीर जेलेंस्की ने रूस से युद्ध खत्म करने को लेकर बातचीत करने का प्रस्ताव रखा है. उनकी ये अपील परमाणु खतरे के बीच सामने आयी है.

सबसे बड़ा शहर सबसे ज़्यादा प्रभावित

रूस द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले को शनिवार पूरा एक महीना बीत गया. इस बीच रूस द्वारा यूक्रेन के लगभग हर शहर पर हमला किया जा चुका है. रूस के इन हमलों का सबसे ज़्यादा शिकार यूक्रेन का दूसरा सबसे बड़ा शहर मारियूपोल हुआ है. रूस द्वारा किये गए हवाई हमलों में रोज मारियूपोल पर करीब 300 लोगों की मौत हो चुकी है. इस थिएटर की शरण में अब तक सैकड़ों लोगो थे.

बातचीत का फिर रखा प्रस्ताव

इस शनिवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की द्वारा दोहा फोरम में एक बार फिर रूस से बातचीत का प्रस्ताव रखा है. अपने बयान में उन्हने कहा है कि रूस को युद्ध रोकने के लिए हमसे बातचीत करनी चाहिए. साथ ही जेलेंस्की ने ये आरोप भी लगाया कि हथियारों के मामले में रूस काफी आगे भी बढ़ रहा है.

समुंद्र में उतरी रूस की न्यूक्लियर पनडुब्बियां

जानकारी के अनुसार रूस और यूक्रेन के बीच हालात एकदम गंभीर बने हुए है. जहां रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा परमाणु बालों को एक्टिव रहने के आदेश के बाद ही समुंद्र में न्यूक्लियर पनडुब्बियां उतार दी हैं. रूस के इस रवैये से परमाणु युद्ध की संभावना भी बढ़ जाती है.

क्या हो सकता है परमाणु हमला?

बता दें कि बीते 3 मार्च से ही रूस ने अपने परमाणु हथियारों को हाई अलर्ट पर रखा है. इतना ही नहीं वह काफी समय से नाटो देशों को धमकी भी दे रहा है कि यदि उसके अस्तित्व पर खतरा हुआ तो वह परमाणु हमले से भी पीछे नहीं हटेगा. इतना ही नहीं बल्कि रूस द्वारा यूक्रेन के दो शहरों पर हाइपरसोनिक मिसाइलों का भी इस्तेमाल किया जा चुका है.

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Shapath : ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य बन सकते हैं उपमुख्यमंत्री, लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले

SHARE