Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Ukraine Under Attack: रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने बंद किया दूतावास

Ukraine Under Attack: रूस से जंग के बीच यूक्रेन ने बंद किया दूतावास

Ukraine Under Attack: नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है, रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें भी दागी जा रही है. इसके अलावा खर्सन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए […]

Ukraine Under Attack
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2022 18:04:45 IST

Ukraine Under Attack:

नई दिल्ली, रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग का आज सातवां दिन है, रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव पर लगातार बमबारी कर रही है, मिसाइलें भी दागी जा रही है. इसके अलावा खर्सन शहर पर रूसी सेना का कब्जा हो गया है और खारकीव में भी उसके सैनिक पहुंच गए हैं. यूक्रेन में अब हालत यूँ है कि रूस में स्थित यूक्रेन का दूतावास बंद हो गया है. वहां से स्टाफ भी चला गया है और गेट भी सील कर दिए गए हैं. इसके साथ ही वहां से यूक्रेन का झंडा भी उतार दिया गया है.

रूस और यूक्रेन की दूसरे दौर की मीटिंग

यूकेन में दिन ब दिन रूसी हमले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसी कड़ी में आज यूक्रेन-रूस के बीच दूसरे दौर की मीटिंग होनी है. इसमें कुछ समाधान निकालने की उम्मीद जताई जा रही है, जिससे युद्ध थम जाए. आज सुबह अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने संबोधन में कहा कि पुतिन ने यूक्रेन पर हमला कर बहुत बड़ी गलती की है, जिसका उन्हें बहुत बुरा खामियाज़ा भुगतना पड़ सकता है. वहीं, यूक्रेन में पासपोर्ट की वजह से 16 साल के लड़के की जान बच गई है.

ब्लास्ट के बाद बम के धातु का हिस्सा बच्चे की तरफ बढ़ा और वह पासपोर्ट में अटक गया. फिलहाल बच्चे की सर्जरी हो रही है, यूक्रेन पर रूसी हमले के बीच स्पेन ने यूक्रेन को मदद पहुंचाने का वादा ऐलान करते हुए कहा कि वह यूक्रेन को आक्रामक हथियार देगा. रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के सातवें दिन विदेश मंत्रालय की ओर से एक नई एडवाइजरी जारी की गई है, जिसमें भारतीयों को जल्द से जल्द खारकीव खाली करने को बोला गया है. 

 

यह भी पढ़ें:

Russia-Ukraine war: रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा बयान, ‘तीसरा विश्व युद्ध’ ही विकल्प..