Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Russia Ukraine War: रूसी सीमा के गांव में घुसे यूक्रेनी सैनिक, लोगों को बनाया बंधक

Russia Ukraine War: रूसी सीमा के गांव में घुसे यूक्रेनी सैनिक, लोगों को बनाया बंधक

नई दिल्ली: एक साल बाद भी रूस और यूक्रेन की जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ रूस यूक्रेन का युद्ध अब तक कई जानें ले चुका है. भारी तबाही वाले इस युद्ध में एक बार फिर हमले की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार […]

russia Ukraine war
inkhbar News
  • Last Updated: March 2, 2023 16:40:46 IST

नई दिल्ली: एक साल बाद भी रूस और यूक्रेन की जंग शांत होने का नाम नहीं ले रही है. जहां पिछले साल फरवरी में शुरू हुआ रूस यूक्रेन का युद्ध अब तक कई जानें ले चुका है. भारी तबाही वाले इस युद्ध में एक बार फिर हमले की खबर सामने आई है. जानकारी के अनुसार रूस की सीमा पर स्थित बेलगोरोड गांव में पचास यूक्रेनी सैनिकों ने धावा बोल दिया है. इस समय यूक्रेनी सैनिकों ने गाँव के कई लोगों को बंधक बनाकर रखा हुआ है.

अलग मोड़ पर पहुंचा युद्ध

रूस और यूक्रेन के युद्ध में अब नया मोड़ आता दिखाई दे रहा है जहां रूसी सीमा पर मौजूद गाँवों पर हमला हुआ है. गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार पचास यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी सीमा पर मौजूद बेलगोरोड में धावा बोला है. यहां के एक गांव में पचास यूक्रेनियन सैनिक हथियारों के साथ दाखिल हुए हैं और उन्होंने गांववासियों को बंधक बना लिया है. जिन सैनिकों ने गांव में प्रवेश किया है उनके हाथों पर पीली पट्टी बंधी हुई है और उन्होंने गांव के कई लोगों को बंधक बना लिया है.

सीमा के पास हुआ हमला

गौरतलब है कि एक साल पूरे होने के बाद भी दोनों देशों के बीच हमलों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार यानी 28 फरवरी को रूस के दक्षिणी और पश्चिमी क्षेत्रों के अधिकारियों ने हमला होने की जानकारी दी थी. अधिकारियों ने बताया था कि यूक्रेन से लगती सीमा के पास और देश के काफी अंदर तक ड्रोन से हमले हुए हैं. हालांकि इन हमलों में किसी भी तरह के हताहत की कोई खबर सामने नहीं आई थी. इसके अलावा खबर है कि रूसी टीवी चैनलों और रेडियो स्टेशनों को भी हैक किया गया था. साथ-साथ सेंट पीटर्सबर्ग हवाई अड्डे को अस्थायी रूप से बंद किया गया था. इससे यह संदेह पैदा हुआ कि व्यवधान के पीछे कीव का हाथ हो सकता है।

सीमा पर मिला ड्रोन

इस हमले के दौरान हमले में एक ड्रोन मॉस्को से केवल 100 किलोमीटर की दूरी पर पाया गया है. रूसी राजधानी के गवर्नर आंद्रेई वोरोब्योव ने एक बयान में कहा कि मॉस्को से लगभग 100 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में गुबास्तोवो गांव के पास एक ड्रोन पाया गया है.

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार