Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • UN Cheif on Ukraine : वॉर खत्म करने के प्रयासों पर बोले यूएन चीफ- ‘भारत के साथ संपर्क में हूं’

UN Cheif on Ukraine : वॉर खत्म करने के प्रयासों पर बोले यूएन चीफ- ‘भारत के साथ संपर्क में हूं’

UN Cheif on Ukraine  नई दिल्ली, UN Cheif on Ukraine  यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को अब एक महीने से भी अधिक हो चुका है. दूसरी ओर पूरा विश्व अब शांति की अपेक्षा कर रहा है. इसी बीच यूएन (संयुक्त राष्ट्र) द्वारा भी मामले में प्रयास जारी है, जहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस […]

UN Cheif on Ukraine :
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2022 16:26:14 IST

UN Cheif on Ukraine 

नई दिल्ली, UN Cheif on Ukraine  यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को अब एक महीने से भी अधिक हो चुका है. दूसरी ओर पूरा विश्व अब शांति की अपेक्षा कर रहा है. इसी बीच यूएन (संयुक्त राष्ट्र) द्वारा भी मामले में प्रयास जारी है, जहां संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने मामले पर बात की.

इन देशों से यूएन ने साधा संपर्क

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने बीते सोमवार यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध के 34वे दिन बात की. शांति वार्ता को लेकर यूएन द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे हैं. युद्ध को ख़त्म करने के लिए संयुक्त राष्ट्र के प्रयास जारी हैं. जहां महासचिव ने बताया कि यूक्रेन और रूस के बीच मध्यस्तता को लेकर भारत, तुर्की, चीन और इजराइल समेत अन्य देशों से लगातार संपर्क स्थापित किये जा रहे हैं. रूस के राष्ट्रपति पुतिन द्वारा 24 फरवरी को यूक्रेन पर सैन्य कार्रवाई की शुरुआत की गयी थी. गुटेरस ने बताया की लगातार हम उन देशों के संपर्क में हैं जो इस युद्ध में राजनीतिक समाधान के लिए मध्यस्थता का पता लगाने के लिहाज से दोनों पक्षों से उच्चतम बातचीत का प्रयास कर रहे हैं.

जताई मध्यस्तता की उम्मीद

इसके अलावा जब एंटोनियो से सवाल किया गया कि क्या वह सभी देश जिनसे मध्यस्थता की उम्मीद की जा रही है उनके इस संपर्क के समर्थन में हैं पर उन्होंने कहा, मैं ऐसी ही उम्मीद करता हूं. बता दें महासचिव ने इस मामले में बता चुके हैं की, मैं अपने तुर्की मित्रों के साथ काफी लंबे समय तक संपर्क में रहा हूं. इसी तरह मैं भारत के साथ कतर इज़राइल और बाक़ि देशों से भी लगातार संपर्क में हूं.

भारतीय सचिव ने की मुलाकात

आपको बता दें मामले को लेकर विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरस से पिछले हफ्ते मुलाकात की थी. बता दें की बीते महीनें 24 फरवरी से रूस द्वारा लगातार यूक्रेन के कई शहरों पर हमले किये जा रहे हैं. दोनों देशों के बीच 34 दिन बाद भी युद्धग्रस्त स्थितियां बनीं हुई हैं.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया