Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस के भारत दौरे का दूसरा दिन आज, विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

UN महासचिव एंतोनियो गुतारेस के भारत दौरे का दूसरा दिन आज, विदेश मंत्री से करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के तीन दिवसीय भारत दौरे का कल दूसरा दिन है, वह आज गुतारेस मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 के आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर भारत की अपनी यात्रा को शुरू करेंगे, वह फिर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई में ‘‘भारत के 75 साल: […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 19, 2022 21:57:52 IST

नई दिल्ली. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस के तीन दिवसीय भारत दौरे का कल दूसरा दिन है, वह आज गुतारेस मुंबई के ताजमहल पैलेस होटल में 26/11 के आतंकी हमलों के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देकर भारत की अपनी यात्रा को शुरू करेंगे, वह फिर भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), मुंबई में ‘‘भारत के 75 साल: संयुक्त राष्ट्र- भारत साझेदारी: दक्षिण-दक्षिण सहयोग को मजबूत करना’’ विषय पर संबोधन भी करने वाले हैं.

केवड़िया में बैठक

आईआईटी में आयोजित कार्यक्रम के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव गुतारेस के साथ वैश्विक चिंताओं से जुड़े मुद्दों, जी-20 की भारत की अध्यक्षता, सुधार युक्त बहुपक्षीयता सहित संयुक्त राष्ट्र के साथ भारत के संपर्कों को और मज़बूत करने की दिशा में उठाए गए कदमों के बारे में द्विपक्षीय वार्ता करने वाले हैं. संयुक्त राष्ट्र महासचिव 20 अक्टूबर को गुजरात के केवड़िया में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफस्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) से संबंधित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शामिल होने वाले हैं. गौरतलब है, साल 2021 नवंबर में‘मिशन लाइफ’ की परिकल्पना प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लासगो में सीओपी-26 के दौरान पेश की थी.

 

Himachal Election: कांग्रेस ने जारी की 46 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट

नए वैरिएंट का जल्द से जल्द पता लगाया जाए, स्वास्थ्य मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग में अधिकारियों को दिए निर्देश

Tags