Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • US: कैलिफोर्निया के मंदिर में तोड़फोड़ पर अमेरिका ने की निंदा, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे

US: कैलिफोर्निया के मंदिर में तोड़फोड़ पर अमेरिका ने की निंदा, इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे

नई दिल्लीः अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कैलिफोर्नियां के स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस मामले में नेवार्क पुलिस विभाग के द्वारा उठाए कदम की प्रशंसा की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, हम कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर श्री […]

America condemned the vandalism in California temple
inkhbar News
  • Last Updated: December 24, 2023 11:12:57 IST

नई दिल्लीः अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने शनिवार को कैलिफोर्नियां के स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इस मामले में नेवार्क पुलिस विभाग के द्वारा उठाए कदम की प्रशंसा की है। अमेरिकी विदेश विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट साझा कर कहा, हम कैलिफोर्निया के हिंदू मंदिर श्री स्वामीनारायण मंदिर में हुई तोड़फोड़ की कड़ी निंदा करते हैं। हम नेवार्क पुलिस के प्रयासों की भी सराहना करते हैं।

विदेश विभाग ने दिया बयान

पुलिस की रिपोर्ट के मुताबिक खालिस्तानी समर्थक कार्यकर्ताओं द्वारा नेवार्क के हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ के बाद अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बयान दिया है कि खालिस्तानी समर्थकों ने शुक्रवार को मंदिर के बाहरी हिस्सों में तोड़फोड़ की। मंदिर के प्रवक्ता भार्गव रावल बोले की मंदिर के नजदीक रहने वाले एक श्रद्धालु ने इमारत के बाहरी दीवार पर काली स्याही से भारत विरोधी नारे लिखे थे। जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी दी।

भारतीय विदेश मंत्री ने क्या कहा ?

इस घटना पर भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी चिंता जाहिर की है। उन्होंने इस घटना पर पूछे गए एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, ‘मैंने समाचार देखा। जैसा कि आप जानते हैं, हम इसपर चिंतित हैं। भारत के बाहर अलगाववादी और चरमपंथियों को जगह नहीं मिलनी चाहिए। इस घटना पर हमारे वाणिज्य दूतावास ने अमेरिकी सरकार और वहां की पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। हमें यकीन है कि इस मामले की जांच प्रगति पर है।

यह भी पढ़ें – http://Jammu kashmir: बारामूला में आतंकियों की नापाक हरकत, अजान पढ़ रहे सेवानिवृत एसएसपी की गोली मारकर हत्या