Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • क्या एलन मस्क को ट्रंप ने कर दिया माफ? व्हाइट हाउस ने किया खुलासा, सुन दंग रह गए अमेरिकी

क्या एलन मस्क को ट्रंप ने कर दिया माफ? व्हाइट हाउस ने किया खुलासा, सुन दंग रह गए अमेरिकी

US President Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की माफी की सराहना की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में पत्रकारों को यह जानकारी दी। साथ ही कहा कि मस्क की कंपनियों के साथ सरकारी अनुबंधों की समीक्षा नहीं की जा रही है। इससे पहले मस्क […]

US President Donald Trump has praised billionaire Elon Musk's apology
inkhbar News
  • Last Updated: June 12, 2025 08:55:57 IST

US President Donald Trump:अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति एलन मस्क की माफी की सराहना की है। व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलिन लेविट ने बुधवार को एक ब्रीफिंग में पत्रकारों को यह जानकारी दी। साथ ही कहा कि मस्क की कंपनियों के साथ सरकारी अनुबंधों की समीक्षा नहीं की जा रही है। इससे पहले मस्क ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, पिछले हफ्ते राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में की गई अपनी कुछ पोस्ट पर मुझे खेद है। वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स ने बुधवार को बताया कि सोशल मीडिया पर माफीनामा पोस्ट करने से पहले मस्क ने सोमवार देर रात ट्रंप को फोन किया था। इसके बाद उन्होंने अपनी कुछ पोस्ट पर खेद जताया।

माफीनामे में मस्क ने क्या कहा

उन्होंने यह भी कहा कि पिछली पोस्ट में उन्होंने ट्रंप के बारे में बहुत ज्यादा बोल दिया था और वो बातें बहुत आगे निकल गईं। इसके साथ ही टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने अपनी वो सभी पोस्ट भी डिलीट कर दी हैं, जिसमें राष्ट्रपति ट्रंप के व्यापक कर और खर्च बिल को घृणित बताया गया था। इसके साथ ही ट्रंप की जीत में उनके योगदान की याद दिलाई गई। मस्क द्वारा एक्स पर की गई ताजा पोस्ट ट्रंप के यह कहने के कुछ दिनों बाद आई है कि मस्क के साथ उनका रिश्ता खत्म हो गया है।

क्यों शुरू हुई बहस

बिग ब्यूटीफुल बिल को लेकर ट्रंप और मस्क के बीच बहस 5 जून को तब शुरू हुई जब ट्रंप ने मीडिया से कहा, इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के कानून में कटौती से मस्क को परेशानी होने लगी है। मैं मस्क से बहुत निराश हूं। मैंने उनकी बहुत मदद की है। इसके बाद मस्क ने कई ट्वीट कर ट्रंप को कृतघ्न बताया। इस पर ट्रंप ने कहा, जब मैंने ईवी पर अपना कानूनी आदेश वापस ले लिया तो मस्क पागल हो गए। ट्रंप ने मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी भी खत्म करने की धमकी दी।

सेक्स अपराधी एपस्टीन से जुड़ा था ट्रंप का रिश्ता

एलोन मस्क ने एक पोस्ट में ट्रंप का रिश्ता एक सेक्स अपराधी एपस्टीन से जोड़ा था। इसके अलावा उन्होंने ट्रंप पर महाभियोग चलाने की भी मांग की थी। ट्रंप ने 7 जून को कहा था कि एलोन मस्क से उनका रिश्ता खत्म हो चुका है। इसके बाद एनबीसी न्यूज से बात करते हुए ट्रंप ने मस्क को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने विपक्षी डेमोक्रेट्स का साथ दिया तो उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

कितना पावरफुल है वह मशीन गन, जिससे विद्रोही संगठन ने मार गिराया 72 करोड़ वाला चीनी फाइटर जेट, सदमे में शी जिनपिंग

दांत दिखाते हुए राज और सोनम की पहली तस्वीर हुई लीक, देख दंग रह गया परिवार, खुल गया सबसे बड़ा राज

सावधान! हीट स्ट्रोक ने ले ली एक शख्स की जान, आपकी सेहत भी खराब न कर दे आसमान से बरसती आग, घर से निकलने से पहले जरूर कर लें इन 5 देसी ड्रिंक का सेवन