Israel-Iran War:जी7 शिखर सम्मेलन के लिए कनाडा रवाना होने से पहले अमेरिकी के राष्ट्रपति ने बड़ा बयान दिया। जिसके बाद से मुस्लिम देश ईरान में हड़कंप मच गया। इजरायल और ईरान हमले के बीच ट्रंप ने कहा कि “ईरान को उस ‘समझौते’ पर हस्ताक्षर कर देना चाहिए था, जिस पर मैंने उनसे हस्ताक्षर करने के लिए कहा था। यह कितनी शर्म की बात है, और मानव जीवन की बर्बादी है। सीधे शब्दों में कहें तो ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते। मैंने यह बार-बार कहा है! सभी को तुरंत तेहरान खाली कर देना चाहिए!”

एक बड़े हमले की योजना?

ट्रंप पहले भी कई बार कह चुके हैं कि ईरान के पास परमाणु हथियार नहीं हैं। लेकिन इस बार उन्होंने लोगों से तेहरान खाली करने को कहा है, जिसका मतलब है कि तेहरान पर एक बड़े हमले की योजना बनाई जा रही है। इजरायल पहले भी तेहरान में कई बड़े हमले कर चुका है, जिसमें सैन्य ठिकानों के साथ-साथ नागरिक इमारतों को भी निशाना बनाया गया था।

तेहरान में पलायन जारी

इजरायल के लगातार हमलों के बाद से ही लोग तेहरान छोड़कर दूसरे शहरों में जा रहे हैं, जिसके चलते रविवार को सड़कों पर जाम जैसी स्थिति रही। ट्रंप के बयान के बाद यह पलायन और बढ़ गया है।

हमले में अमेरिका शामिल नहीं

सीबीएस की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी अधिकारियों ने कहा है कि वे ईरान पर इजराइल के हमले में शामिल नहीं हुए हैं। भले ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद को बैठक बुलाने का निर्देश दिया है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वाशिंगटन हमलों में शामिल होगा, बल्कि यह भी कहा है कि राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के सदस्य हमेशा तैयार रहते हैं, पिछले सप्ताह इजराइल द्वारा ईरान पर हमला शुरू करने के बाद भी वे तैयार हैं।

ईरान-इजरायल युद्ध

शुक्रवार 13 जून को इजराइल द्वारा ईरान के परमाणु स्थल और सैन्य ठिकानों पर हमला करने के बाद से ही दोनों देश एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। 5वें दिन में प्रवेश कर चुके इस युद्ध में 30 ईरानी सैन्य अधिकारियों और वैज्ञानिकों समेत करीब 230 लोगों की मौत हो चुकी है और 1200 से अधिक लोग घायल हैं। इजराइल में 24 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और करीब 250 लोग घायल हैं।

घर छोड़ा, मोबाइल से रहे दूर…फिर दो भाइयों ने एक साथ किया ऐसा कमाल, कर दिया माता-पिता नाम रोशन

‘I love You’,पति को भेजा था आखिरी मैसेज…जालंधर में प्लाइवुड कारोबारी की लापता बहू का शव बरामद, मचा कोहराम

साइप्रस में पीएम मोदी ने किया बड़ा खेला, एक वार से Turkey का किया काम तमाम…Video देख एर्दोगन की उड़ जाएगी नींद