Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले हफ्ते भारत आएंगे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले हफ्ते भारत आएंगे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

बता दें कि जेडी वेंस का भारत दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर फिर से छिड़ गई है। वहीं, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेज हो गई है। फरवरी महीने में दोनों देशों ने इस समझौते के पहले चरण पर काम करने को लेकर सहमति जताई थी, जिसके इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है।

JD Vance's India visit
inkhbar News
  • Last Updated: April 16, 2025 22:08:53 IST

नई दिल्ली। अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अगले हफ्ते चार दिन के भारत दौरे पर आ सकते हैं। इस दौरान वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वेंस के जयपुर और आगरा जाने का भी कार्यक्रम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) माइक वाल्ट्ज भी इस दौरे में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि जेडी वेंस के अमेरिका का उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह उनकी पहली भारत यात्रा होगी।

क्यों अहम है वेंस का दौरा

बता दें कि जेडी वेंस का भारत दौरा ऐसे वक्त में हो रहा है जब अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर फिर से छिड़ गई है। वहीं, भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते को लेकर बातचीत तेज हो गई है। फरवरी महीने में दोनों देशों ने इस समझौते के पहले चरण पर काम करने को लेकर सहमति जताई थी, जिसके इस साल के अंत तक पूरा होने की संभावना है। इस समझौते का मुख्य उद्देश्य साल 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 500 अरब डॉलर तक पहुंचाना है।

भारत के सामने नए अवसर

जेडी वेंस की यात्रा भारत के लिए कई बड़े मौके बना सकती है। अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बीच वेंस की यात्रा भारत के लिए रणनीतिक और आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। गौरतलब है कि साल 2018 में ट्रंप प्रशासन द्वारा चीन पर टैरिफ वॉर शुरू किए जाने के वक्त भी ऐसी उम्मीद थी कि विदेशी कंपनियां चीन छोड़कर भारत आ जाएंगी, लेकिन तब यह परिवर्तन बड़े पैमाने पर नहीं हुआ था। लेकिन अब 2024-25 में परिस्थितियां एक बार फिर से उसी दिशा में बढ़ती हुईं दिखाई दे रही हैं।

यह भी पढ़ें-

इजराइल के विरोध में पागल हुई पाकिस्तानी जनता, KFC कर्मचारी की सरेआम गोली मारकर हत्या