Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • दामाद के स्वागत में जुटा भारत! जेडी वेंस का दौरा आज…अक्षरधाम में दर्शन और मोदी संग डिनर, जानिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शेड्यूल

दामाद के स्वागत में जुटा भारत! जेडी वेंस का दौरा आज…अक्षरधाम में दर्शन और मोदी संग डिनर, जानिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति का शेड्यूल

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी भारतीय पत्नी और तीन बच्चों के साथ आज यानी सोमवार, 21 अप्रैल को भारत दौरे पर हैं। ट्रंप कs टैरिफ वॉर के बीच वेंस का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 21, 2025 08:31:39 IST

JD Vance India Visit: अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी भारतीय पत्नी और तीन बच्चों के साथ आज यानी सोमवार, 21 अप्रैल को भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप की टैरिफ नीति के बीच में वेंस का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। वो आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान भारत-अमेरिका के बीच जारी द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर चर्चा की जाएगी।

भारतीय संस्कृति से परिचय

आपको बता दें कि जेडी वेंस के दौरे का मुख्य मकसद सांस्कृतिक कार्यक्रमों और पर्यटन स्थलों की यात्रा करना है।  उनकी पत्नी उषा भारतीय मूल की हैं तो ऐसे में यह यात्रा उनके तीन बच्चों इवान, विवेक और मिराबेल को भारतीय संस्कृति से परिचय कराने का अवसर माना जा रहा। जेडी वेंस 10 बजे के करीब पालम एयरबेस पहुंचेंगे, जहां केंद्र सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

मोदी के साथ डिनर

दिल्ली पहुंचने के कुछ घंटों बाद वेंस अपने परिवार के साथ स्वामीनारायण अक्षरधाम मंदिर जाएंगे। इसके बाद भारतीय हस्तशिल्प उत्पादों की खरीद के लिए किसी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में भी जा सकते हैं। शाम 6: 30 बजे वो प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। रात्रिभोज वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ है करेंगे। सूत्रों के मुताबिक इस डिनर में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजीत डोभाल समेत सरकार के कई मंत्री भी शामिल होंगे। जेडी वेंस आज रात ही जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। उन्हें अपने बच्चों के साथ आगरा भी जाना है।

UCC पर अब होगी रार, वक्फ के बाद BJP का नया दांव, बोली- अभी तो ये शुरुआत है!

 

Tags

JD Vance