Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • लंदन की कोर्ट में पेश हुआ विजय माल्या, कहा- भारत में मेरी जान को खतरा

लंदन की कोर्ट में पेश हुआ विजय माल्या, कहा- भारत में मेरी जान को खतरा

2016 में देश छोड़कर भाग चुके माल्या की किंगफिशर एयरलाइंस पर बैंकों का 9432 करोड़ रुपये बकाया है. साल 2014 में किंगफिशर एयरलाइन के फलाइंग परमिट को कैंसिल कर दिया गया था.

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 20, 2017 20:33:33 IST

लंदन. बैंको का लगभग 9 हजार करोड़ रुपये का कर्ज न लौटाने और देश छोड़कर भाग जाने वाले शराब कारोबारी विजय माल्या, लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में प्रत्यर्पण केस की प्री-ट्राइल सुनवाई के लिए पेश हुए. सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने कहा कि भारत में उनके क्लाइंट की जान को खतरा है. वहीं इससे पहले माल्या ने भारत की खराब जेलों की बात कही थी. कोर्ट की सुनवाई के बाद पत्रकारों से बातचीत में माल्या ने कहा कि मैं बार-बार कह रहा हूं कि मैंने कुछ भी गलत नहीं किया है और अदालत में सब कुछ साफ हो जाएगा. बता दें कि भगोड़ा घोषित हो चुके माल्या को लेकर भारत ने ब्रिटेन से उसके प्रत्यर्पण की रिक्वेस्ट की थी।

बैंको का कर्ज न चुकाने को लेकर घिरे माल्या, साल 2016 में देश छोड़कर ब्रिटेन में बस गए जिसके बाद से उनपर धोखाधड़ी के कई मामले चल रहे हैं. गौरतलब है कि इस साल स्काटलैंट यार्ड ने माल्या के खिलाफ वारंट जारी किया था. जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत शर्तों पर रिहा किया है. वह इस समय जमानत पर हैं और उन्हें 4 दिसंबर को हाजिर होने को कहा गया है. बता दें कि भारत सरकार की ओर से माल्या के खिलाफ केस लड़ रही क्राउन प्रोसेक्यूशन सर्विस ने 3 नवंबर को उनपर मनी लांड्रिंग के अन्य आरोप भी दाखिल किए थे.

बैंकों के पैसा लेकर फरार चल रहे माल्या की किंगफिशर एयरलाइन्स पर बैंकों का 6,963 करोड़ रुपए बकाया था। इस कर्ज पर ब्याज के बाद माल्या की कुल लायबिलिटी 9,432 करोड़ रुपए हो चुकी है। बता दें कि किंगफिशर 2012 में ही बंद हो चुकी है.

विजय माल्या की बढ़ी मुश्किलें, PMLA कोर्ट ने जारी किया गैर जमानती वारंट

विजय माल्या ने रिपोर्टरों से कहा- लाखों पौंड कमाने के सपने देखते रहो

 

Tags