Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • France Violence: फ्रांस में जारी है हिंसा, राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक

France Violence: फ्रांस में जारी है हिंसा, राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक

France Violence, Inkhabar। फ्रांस में सिग्नल में गाड़ी ना रोकने पर पुलिसकर्मियों ने 17 साल के युवक की गोली मारकर जान ले ली। इस घटना के होने के बाद पूरा फ्रांस हिंसक विरोध प्रदर्शन की चपेट में है। अभी तक पुलिस ने हिंसक गतिविधियों में शामिल 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा […]

France Violence: फ्रांस में जारी है हिंसा, राष्ट्रपति ने बुलाई आपात बैठक
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2023 19:59:25 IST

France Violence, Inkhabar। फ्रांस में सिग्नल में गाड़ी ना रोकने पर पुलिसकर्मियों ने 17 साल के युवक की गोली मारकर जान ले ली। इस घटना के होने के बाद पूरा फ्रांस हिंसक विरोध प्रदर्शन की चपेट में है। अभी तक पुलिस ने हिंसक गतिविधियों में शामिल 600 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। हिंसा में दर्जनों कारों, बसें और अन्य वाहनों को जलाकर खाक कर दिया गया है। हिंसा को नियंत्रित करने के प्रयास में 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। इस बीच फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हाईलेवल इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मौजूदा हालात के मद्देनजर यूरोपीय यूनियन की समिट को बीच में छोड़कर वापस देश लौटना पड़ा है।

 राष्ट्रपति ने जारी किया बयान

इस बीच राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने युवक की मौत के मामले में किए जा रहे दंगों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि दंगों को रोकने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा मैक्रों ने हिंसा में शामिल हो रहे बच्चों के मां-बाप से भी अपील की है कि वो अपने बच्चों को दंगे करने के लिए ना भेजे। इसी के साथ मैक्रों ने सोशल मीडिया से फेक न्यूज और दंगा भड़काने वाली सामग्री को हटाने का निर्देश दिया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार पेरिस के एक उपनगर नानटेयर में पुलिस ने एक 17 साल के युवक जिसका नाम नाहेल एम को गोली मार दी थी। बताया जा रहा है पुलिसकर्मियों ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर युवक को रुकने लिए कहा था, लेकिन उसने पुलिसकर्मियों की नहीं सुन और गाड़ी को भगाने लगा, इसी दौरान पुलिस ने गोली चला दी। गुरुवार रात से ही पेरिस के कई हिस्सों में बस और ट्रामा सेवाएं निलंबित कर दी गई। इस बीच फ्रांस के गृह मंत्रालय ने कहा कि उसने पेरिस में 5000 और देश में 40 हजार पुलिस अधिकारियों को तैनात किए जाने के आदेश जारी किए है।