Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • बांग्लादेश में हिंसा की आग ने ली 93 की जान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

बांग्लादेश में हिंसा की आग ने ली 93 की जान, भारतीयों के लिए एडवाइजरी जारी

नई दिल्ली। बांग्लादेश एक बार फिर से हिंसा की आग में जल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को भड़की हिंसा में 92 लोगों की जान चली गई जबकि सैंकड़ों घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी छात्र, पुलिस और सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत में लोगों की मौत हुई। शेख हसीना की मांग […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 07:22:09 IST

नई दिल्ली। बांग्लादेश एक बार फिर से हिंसा की आग में जल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को भड़की हिंसा में 92 लोगों की जान चली गई जबकि सैंकड़ों घायल हो गए हैं। प्रदर्शनकारी छात्र, पुलिस और सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत में लोगों की मौत हुई।

शेख हसीना की मांग रहे इस्तीफा

हजारों प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे। इसी दौरान भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी और स्टन ग्रेनेड का प्रयोग किया। सरकार ने रविवार शाम 6 बजे से पूरे देश में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू की घोषणा की। पिछले महीने से हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच पहली बार सरकार ने ये कदम उठाया है।

कोटा प्रणाली को लेकर प्रदर्शन

बांग्लादेश में सरकारी नौकरियों में मिल रहे कोटा प्रणाली को खत्म करने की मांग को लेकर छात्र एक महीने से अधिक समय से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। रविवार से पहले हुए हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। बांग्लादेश सरकार ने देश में सभी सोशल मीडिया साइट को बंद कर दिया है।

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

पड़ोसी देश में हिंसा को देखते हुए भारत सरकार ने भारतीय नागरिकों को बांग्लादेश की यात्रा न करने को कहा है। विदेश मंत्रायल ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिक अत्यधिक सावधानी बरते। आपातकालीन फोन नंबर की सहायता से भारतीय उच्चयोग के संपर्क में रहने को कहा गया है।