Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • हम भारतीय सेना के साथ… पहलगाम हमले के बाद खुलकर बोला इजराइल, कहा- अब तो…

हम भारतीय सेना के साथ… पहलगाम हमले के बाद खुलकर बोला इजराइल, कहा- अब तो…

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले पर देश-विदेश से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। भारत में स्थित इजराइली दूतावास ने भी इस हमले की निंदा की है। इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है....

Pahalgam Terror Attack-Modi and Netanyahu
inkhbar News
  • Last Updated: April 22, 2025 20:11:18 IST

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्से का माहौल है। यहां आतंकियों ने 20 से ज्यादा पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने पर्यटकों से पहले उनका धर्म पूछा, इसके बाद उन्होंने गोली मारी।

इजराइल ने ये कहा

इस बीच पहलगाम हमले पर देश-विदेश से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। भारत में स्थित इजराइली दूतावास ने भी इस हमले की निंदा की है। इजराइली दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, ‘जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से हम दुखी और स्तब्ध हैं, जिसमें निर्दोष नागरिकों की जान चली गई। हमारी संवेदनाएं पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं और हम आतंकवाद के खिलाफ संघर्ष में सुरक्षा बलों के साथ हैं।’

 कैसे हुआ हमला…

चश्मदीदों के अनुसार हमला दोपहर करीब 2:30 बजे बैसरन घाटी में हुआ. जो पैदल या घोड़ों से ही पहुंचा जा सकता है. आतंकी सैन्य वर्दी में थे और उन्होंने पर्यटकों से उनका नाम और धर्म पूछा. एक महिला ने रोते हुए बताया ‘मैं और मेरे पति भेलपुरी खा रहे थे. आतंकी आए और बोले, ‘ये मुस्लिम नहीं लग रहे, इन्हें मार दो.’ फिर मेरे पति को गोली मार दी.’ एक अन्य वीडियो में एक महिला अपने घायल बेटे के लिए चीख-चीखकर मदद मांग रही थी. ‘कोई मेरे बेटे को बचा लो, वो वहां घास में पड़ा है.’ इन दृश्यों ने मौके पर मौजूद लोगों को स्तब्ध कर दिया.

यह भी पढ़ें-

हनीमून मनाने पहलगाम गया था ये नव विवाहित हिंदू जोड़ा, आतंकियों ने पत्नी के सामने पति को भून डाला