नई दिल्ली। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को आज 8 दिन होने के हैं। पूरे देश में अभी भी गम और गुस्से का माहौल देखने को मिल रहा है। सभी देशवासियों की मांग है कि आतंक की जननी पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाया जाए। इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने पाकिस्तान को बड़ी धमकी दे दी है।
पहलगाम हमले के बाद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के ग्रुप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट जारी किया है। इस पोस्ट में आतंकी हाफिज सईद की तस्वीर पर क्रॉस लगा है। साथ ही लिखा है, ‘तुमने हमारे निर्दोष लोगों की हत्या की है, अब हम पाकिस्तान में घुसकर एक ऐसे आदमी को मारेंगे जो एक लाख लोगों के बराबर होगा।’
बता दें कि हाफिज सईद भारत का मोस्ट वांटेड आतंकी है। वो खूंखार आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का मुखिया है। हाफिज मुंबई में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड भी है। जांच एजेंसियों के मुताबिक भारत में होने वाले ज्यादातर आतंकी हमलों में हाफिज सईद का हाथ होता है। भारत के अलावा दुनिया के कई बड़े देशों ने हाफिज सईद को आतंकी घोषित किया हुआ है।