Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मोदी से मिले ट्रंप तो शहबाज को लगी मिर्ची! कहा- अमेरिका भूल गया कि हमने उनके लिए…

मोदी से मिले ट्रंप तो शहबाज को लगी मिर्ची! कहा- अमेरिका भूल गया कि हमने उनके लिए…

भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान पर पाकिस्तान ने हैरानी जताई है। पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ उसके प्रयासों और बलिदानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली ने...

Modi-Trump and Shahbaz
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2025 23:48:52 IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात पर पाकिस्तान भड़क गया है। मोदी-ट्रंप की मुलाकात से पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को मिर्ची लग गई है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत-अमेरिका के ज्वॉइंट स्टेटमेंट को एकतरफा और भ्रामक बताया है। पाक विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत और अमेरिका का संयुक्त बयान राजनयिक मानदंडों के खिलाफ है।

नजरअंदाज हुए हमारे प्रयास

भारत और अमेरिका के संयुक्त बयान पर पाकिस्तान ने हैरानी जताई है। पाकिस्तान ने कहा है कि अमेरिका ने आतंकवाद के खिलाफ उसके प्रयासों और बलिदानों को पूरी तरह से नजरअंदाज किया है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफाकत अली ने शुक्रवार-14 फरवरी 2025 को प्रेस ब्रीफिंग की। इस दौरान उन्होंने भारत और अमेरिका के ज्वॉइंट स्टेटमेंट पर पाक सरकार का बयान जारी किया।

भारत और अमेरिका का बयान

इससे पहले गुरुवार की देर रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की व्हाइट हाउस में बैठक हुई। दोनों नेताओं के बीच ढाई घंटे तक चर्चा हुई। इस दौरान दोनों नेताओं ने आतंकवाद पर भी चर्चा की। मुलाकात के बाद दोनों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी किया। इस बयान में पाकिस्तान का नाम लेकर आतंकवाद के खिलाफ उसे एक्शन लेने के लिए कहा गया। इसके साथ ही यह भी कहा कि 26/11 मुंबई हमले और पठानकोट टेरर अटैक के गुनहगारों को पाकिस्तान को न्याय के कटघरे में लाना चाहिए।

यह भी पढ़ें-

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान अपने ही घर पर हारा फाइनल, बाबर-रिजवान ने कटाई नाक, न्यूजीलैंड ने पाक को 5 विकेट से रौंदा

Tags

pakistan