Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • क़र्ज़ मांगने पर शर्मिंदा क्यों है Pakistan? PM शहबाज ने खुद बताई वजह

क़र्ज़ मांगने पर शर्मिंदा क्यों है Pakistan? PM शहबाज ने खुद बताई वजह

नई दिल्ली : श्रीलंका के बाद पाकिस्तान भी आर्थिक संकट में डूब गया है. देश के पास खाने-पीने तक की कमी है. इस समय पकिस्तान में महंगाई चरम पर है जहां एक किलो आटे की कीमत 150 रुपए तक पहुँच गई है. जनता में आक्रोश दिखाई दे रहा है जहाँ हर रोज़ खाने की तलाश […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 15, 2023 19:55:13 IST

नई दिल्ली : श्रीलंका के बाद पाकिस्तान भी आर्थिक संकट में डूब गया है. देश के पास खाने-पीने तक की कमी है. इस समय पकिस्तान में महंगाई चरम पर है जहां एक किलो आटे की कीमत 150 रुपए तक पहुँच गई है. जनता में आक्रोश दिखाई दे रहा है जहाँ हर रोज़ खाने की तलाश में और जीने की चाह में लोग मर रहे हैं. देश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

आर्थिक मदद के लिए आगे आए देश

इस खराब स्थिति में कई देश पाकिस्तान की आर्थिक मदद के लिए आगे भी आए हैं. इसी कड़ी में पाक प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ का बहुत बड़ा बयान सामने आया है. जहां उन्होंने मित्र देशों से क़र्ज़ मांगने को अपने देश के लिए शर्मनाक बताया है. उन्होंने इस स्थिति के लिए क़र्ज़ को स्थायी समाधान भी नहीं बताया है.

इसलिए हुई शर्मिंदगी

दरअसल शनिवार को पंजाब प्रांत की राजधानी में पीएम शाहबाज़ ने पाकिस्तान प्रशासनिक सेवा (पीएएस) के परिवीक्षाधीन अधिकारियों के पासिंग आउट समारोह को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ये बयान दिया है. उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि 75 वर्षों के दौरान विभिन्न सरकारों ने आर्थिक मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया जिससे यह स्थिति बनी है.

इसके अलावा उन्होंने सऊदी अरब की प्रशंसा करते हुए बताया कि और कर्ज मांगने में उन्हें वास्तव में शर्मिंदगी हुई. वह कहते हैं कि ‘विदेशी कर्ज मांगना पाकिस्तान की आर्थिक चुनौतियों का समाधान करने का सही समाधान नहीं है. ऐसा इसलिए क्योंकि कर्ज को अंततः वापस भी करना पड़ता है. अगर उनकी बस तेज गति से सही दिशा में बढ़ी तो सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) को हासिल किया जा सकता है. ऐसे में उनका देश क़र्ज़ लेने से बच पाएगा.

पलायन कर रहे हैं लोग

इन्हीं सब के बीच खबर सामने आ रही है कि पाकिस्तान से लाखों की तादाद में लोगों ने पलायन किया है. जी हाँ, भुखमरी से बचने के लिए बड़े तादाद में लोग देश को छोड़कर भाग रहे हैं. पाक के लिए यह दौर बेहद मुश्किल चल रहा है. आँकड़ों के हवाले से आपको बता दें कि बीते साल में पाकिस्तान में इतिहास का सबसे बड़ा पलायन हुआ है.

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार