Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • शादी के लिए मिल रहे थे 35 लाख क्यों ठुकराया ऑफर, जानिए चीन की यह दिलचस्प कहानी

शादी के लिए मिल रहे थे 35 लाख क्यों ठुकराया ऑफर, जानिए चीन की यह दिलचस्प कहानी

नई दिल्ली: चीन में एक दिलचस्प प्रेम कहानी खूब वायरल हो रही है. एक लड़की को शादी के लिए 35 लाख रुपये मिल रहे थे लेकिन उसने इस ऑफर को ठुकरा दिया। चीन के सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक स्टोरी के अनुसार नानचांग शहर में एक लड़की को शादी के लिए 35 लाख […]

Interesting Love Story
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2022 11:46:43 IST

नई दिल्ली: चीन में एक दिलचस्प प्रेम कहानी खूब वायरल हो रही है. एक लड़की को शादी के लिए 35 लाख रुपये मिल रहे थे लेकिन उसने इस ऑफर को ठुकरा दिया।

चीन के सोशल मीडिया में वायरल हो रही एक स्टोरी के अनुसार नानचांग शहर में एक लड़की को शादी के लिए 35 लाख रुपये मिल रहे थे लेकिन उसने रकम लेने से इनकार कर दिया. खास बात यह है कि लड़की ने उसी लड़के से रुपये देकर शादी की. लड़की का नाम झोउ कहा जा रहा है. उसकी कहानी वहां के सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में अच्छी रकम मिलने पर ही लड़कियां शादी करती हैं. झोउ ने रुपयों से अधिक अहमियत अपने प्यार को दी।

ब्लाइंड डेट से दोनों के प्यार का सफ़र

लड़की के मंगेतर का नाम “होऊ” बताया जा रहा है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार झोउ का कहना हैं कि पैसा प्यार का आधार नहीं है. झोउ की इच्छा है कि वह अपने मंगेतर के साथ एक अच्छी जिंदगी बिताएं. ब्लाइंड डेट से दोनों के प्यार का सफर प्रारंभ हुआ था. फिर कुछ दिनों तक एक-दूसरे को जानने के बाद उन्होंने शादी करने का निर्णय लिया. शादी से पहले होऊ अपनी होने वाली पत्नी के लिए तोहफे के साथ 35 लाख रुपए लाए थे लेकिन लड़की ने इनकार कर दिया।

दूल्हे को मिला दहेज

रिपोर्ट्स के अनुसार चीन में लैंगिक असंतुलन के कारण लड़कों की ओर से लड़कियों को दहेज दिया जाता है. होऊ से लड़की को 35 लाख रुपये मिल रहे थे लेकिन उसने इनकार कर दिया. लड़की ने लड़के से इंगेजमेंट रिंग तक भी नहीं ली, उल्टा लड़के को ही रुपये दिए ताकि वह अपना कर्ज चुका सके. रिपोर्ट के अनुसार लड़की ने अपनी सारी बचत होने वाले अपने पति को दे दी है।

श्रद्धा जैसा एक और हत्याकांड! झारखंड में दिलदार ने पत्नी को 12 टुकड़ों में काटा

Jharkhand Murder Case: शख्स ने पत्नी की हत्या कर शव के किए कई टुकड़े, कुत्ते खाते दिखे मांस