Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे…राजनाथ सिंह के बयान पर बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी

पाकिस्तान में घुसकर मारेंगे…राजनाथ सिंह के बयान पर बौखलाए पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान पर पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखला गया है। दरअसल राजनाथ सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई आतंकवादी पाकिस्तान से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत में आतंकवादी हरकतें करने वालो को मुहतोड़ जवाब देंगे। अगर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: April 6, 2024 17:55:16 IST

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के एक बयान पर पड़ोसी देश पाकिस्तान बौखला गया है। दरअसल राजनाथ सिंह ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि अगर कोई आतंकवादी पाकिस्तान से भारत को परेशान करने की कोशिश करेगा तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भारत में आतंकवादी हरकतें करने वालो को मुहतोड़ जवाब देंगे। अगर वो भागकर पाकिस्तान जाते है तो उसे उसके घर में घुसकर मारेंगे।

 

बौखलाया पाकिस्तान

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के इस बयान पर पाकिस्तान बौखला गया है। इसे लेकर पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने शनिवार को बयान जारी किया। इसमें कहा है कि पाकिस्तान अपने यहां भारत के सीक्रेट ऑपरेशन के संबंध में मीडिया के खुलासे पर जवाब देते हुए भारतीय रक्षा मंत्री द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करता है। पाकिस्तान ने 25 जनवरी, 2024 को यहां हो रही हत्याओं में भारत का हाथ होने के सबूत पेश किए। यहां के नागरिकों को मनमाने ढंग से आतंकवादी बताना और सजा देने का दावा करना भारत के दोषी होने का सबूत है।

 

संप्रभुता की रक्षा करेगा पाकिस्तान

 

पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि इस्लामाबाद अपनी संप्रभुता के खिलाफ किसी भी तरह के हमले पर रक्षा करने के लिए तैयार है। भारत की मौजूदा सरकार लोगों में राष्ट्रवाद की भावना फूंककर चुनाव में फायदा उठाने के लिए इस तरह का बयान देती है। इस तरह के गैर-जिम्मेदाराना और अदूरदर्शी बयान से क्षेत्रीय शांति कमजोर होती है।

ये है पूरा मामला

बता दें कि एक टीवी इंटरव्यू में राजनाथ सिंह से ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ की एक रिपोर्ट को लेकर सवाल किया गया था। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद पाकिस्तान में घुसकर अपने दुश्मनों को मार गिरवाया है। राजनाथ सिंह ने इस पर जवाब देते हुए कहा था कि अगर पड़ोस से कोई भी आतंकी हमारे भारत की शांति भंग करने की कोशिश करेगा तो उसको घर में घुसकर मार गिराएंगे।

Also Read- गाजा में AI से हवाई अटैक कर रहा इजरायल, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा