Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • क्या खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? आइए जानते है सबकुछ

क्या खत्म हो जाएगा रूस-यूक्रेन युद्ध? आइए जानते है सबकुछ

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सेंट पीटर्सबर्ग के कोंस्टैंटिनोव्स्की पैलेस में आज यानी 12 सितंबर को बैठक की.

Russia Ukraine War
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2024 21:28:08 IST

नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ सेंट पीटर्सबर्ग के कोंस्टैंटिनोव्स्की पैलेस में आज यानी 12 सितंबर को बैठक की. इस दौरान रूसी राष्ट्रपति ने कहा कि हम कज़ान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतीक्षा कर रहे हैं. मैं 22 अक्टूबर को कज़ान में एक द्विपक्षीय बैठक आयोजित करने का प्रस्ताव रखता हूं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति और भारत के प्रधानमंत्री के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की इस बैठक में निकट भविष्य की संभावनाओं की रूपरेखा तैयार की जा रही है. इस दौरान पीएम की तरफ से अजीत डोभाल ने आभार व्यक्त किया और उन्होंने पीएम मोदी की यूक्रेन की अपनी हालिया यात्रा के बारे में भी बताया.

क्या हुई बातचीत?

एनएसए डोभाल ने अपने संबोधन में व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करने के लिए रूसी राष्ट्रपति को धन्यवाद दिया और कहा कि जैसा कि प्रधानमंत्री ने टेलीफोन पर बातचीत के दौरान आपसे कहा कि वह आपको यूक्रेन में जेलेंस्की के साथ हुई अपनी बैठक के बारे में बताने के लिए तैयार हैं. वह चाहते थे कि मैं व्यक्तिगत रूप से आऊं और इस बारे में आपको बताऊं. इस बातचीत में केवल दोनों नेता ही मौजूद थे और मैं पीएम के साथ था, मैं इस बातचीत का साक्षी हूं.

रूस के राष्ट्रपति ने 12 सितंबर को एक बार फिर पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के बढ़ते वैश्विक कद और मजबूत होती अर्थव्यवस्था की तारीफ की है. पुतिन ने भारत के एनएसए अजीत डोभाल के साथ अपनी बैठक के दौरान भारत की खूब तारीफ की और कहा कि हमारी विशेष रणनीतिक साझेदारी गति पकड़ रही है, मजबूत हो रही है, जिसे लेकर हम बहुत खुश हैं. भारत एक राष्ट्र के रूप में मजबूत हो रहा है और उसकी अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है. यह सफलता पीएम मोदी के नेतृत्व में मिली है.

यह भी पढ़ें: किस्मत का है ये जलवा, शख्स लॉटरी से जीता 800 मिलियन डॉलर