Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • Women Fakes Pregnancy: 17 बार गर्भवती होने का नाटक करके कमाए लाखों रुपये, अब सलाखों के पीछे बंद

Women Fakes Pregnancy: 17 बार गर्भवती होने का नाटक करके कमाए लाखों रुपये, अब सलाखों के पीछे बंद

नई दिल्ली: मां बनने का एहसास अपने आप में काफी अहम होता है, लेकिन कुछ महिलाएं इसका गलत उपयोग करती है. ऐसा ही एक मामला इटली में देखने को मिला है, जहां एक महिला 17 बार गर्भवती होने का नाटक करके अपने काम से छुट्टी ली, लेकिन उसकी चोरी अब पकड़ी गई. इटली के रहने […]

Women Fakes Pregnancy
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2024 17:34:12 IST

नई दिल्ली: मां बनने का एहसास अपने आप में काफी अहम होता है, लेकिन कुछ महिलाएं इसका गलत उपयोग करती है. ऐसा ही एक मामला इटली में देखने को मिला है, जहां एक महिला 17 बार गर्भवती होने का नाटक करके अपने काम से छुट्टी ली, लेकिन उसकी चोरी अब पकड़ी गई. इटली के रहने वाली 50 वर्षीय बारबरा इओले ने 24 साल में 17 बार गर्भवती होने का नाटक कर चुकी है. इस दौरान बारबरा इओले ने सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता का भी फायदा उठा रही थी।

महिला ने 17 बार गर्भवती होने का किया नाटक

बारबरा इओले ने बताया कि वह 17 बार मां बनने वाली थी जिसमें से उन्हें 12 बार अबॉर्शन करना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनके 5 बच्चे हैं जिनका नाम लेटिजिया, इस्माइल, बेनेडेटा, एंजेलिका और अब्रामो है, लेकिन महिला के पास अपने बच्चों का कोई भी रिकॉर्ड नहीं है. इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शक है कि वह गर्भवती होने का हमेशा नाटक करती रही।

आरोपी महिला जेल में बंद

आपको बता दें कि महिला ने पिछले साल दिसंबर महीने में अपने छोटे बच्चे को जन्म दिया था, जिसके बाद महिला पर पुलिस नजर रखी हुई थी. पुलिस के पास सबूत होने के बावजूद भी महिला अपने अपराध से मुकरती रही. पुलिस ने महिला पर 1 लाख 10 हजार यूरो का लाभ उठाने और काम से छुट्टी पाने के लिए 17 बार गर्भवती होने का नाटक करने का आरोप लगाया है, फिलहाल वह धोखाधड़ी के आरोप में जेल में बंद हैं।

‘..सुप्रीम कोर्ट कहता श्रीकृष्ण ने भ्रष्टाचार किया’, इशारों-इशारों में इलेक्टोरल बॉन्ड पर बैन को लेकर बोले पीएम मोदी