Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • विश्व युद्ध तय! लेबनान पर इजराइली हमले से भड़के मुस्लिम देश, अब अमेरिका-रूस सब भिड़ेंगे

विश्व युद्ध तय! लेबनान पर इजराइली हमले से भड़के मुस्लिम देश, अब अमेरिका-रूस सब भिड़ेंगे

नई दिल्ली: मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है. हमास से जारी युद्ध के बीच लेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद अब मुस्लिम देश इजरायल पर और भड़क गए हैं. ईरान की मदद से लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल पर पलटवार कर रहा है. हिजबुल्लाह ने बड़ी संख्या में इजरायल पर रॉकेट अटैक किए हैं. […]

Biden-Netanyahu and Putin
inkhbar News
  • Last Updated: September 20, 2024 20:45:34 IST

नई दिल्ली: मध्य-पूर्व में तनाव बढ़ता जा रहा है. हमास से जारी युद्ध के बीच लेबनान में हुए पेजर अटैक के बाद अब मुस्लिम देश इजरायल पर और भड़क गए हैं. ईरान की मदद से लेबनानी संगठन हिजबुल्लाह इजरायल पर पलटवार कर रहा है. हिजबुल्लाह ने बड़ी संख्या में इजरायल पर रॉकेट अटैक किए हैं.

इस बीच खबर आई है कि ईरान को रूस की तरफ से सैन्य मदद मिल रही है. रूस से मिलने वाले हथियारों को ईरान, लेबनान भेज रहा है. जिसकी मदद से हिजबुल्लाह इजरायल पर अटैक कर रहा है.

रूस की हरकत पर अमेरिका होगा गुस्सा?

मालूम हो कि इजरायल और अमेरिका एक दूसरे के पक्के दोस्त हैं. जब-जब इजरायल पर संकट आता है अमेरिका खुलकर उसकी मदद के लिए आगे आता है. ऐसे में अगर रूस की मदद से इजरायल पर हमला होता है तो इससे अमेरिका का आग-बबूला होना तय है. विदेश मामलों के कई विशेषज्ञ तो मध्य-पूर्व में हो रही घटनाओं को तीसरे विश्व युद्ध की आहट बता रहे हैं.

इजरायल को बचाने जंग में उतरेगा अमेरिका

बता दें कि अगर मध्य पूर्व में मौजूद सभी मुस्लिम देश रूस की मदद से एकजुट होकर इजरायल पर हमला करते हैं तो अमेरिका का जंग में कूदना तय है. इजरायल की अस्तित्व का बना रहना अमेरिका के हितों में शामिल है. ऐसे में अगर ये हमास-इजरायल और लेबनान का यह युद्ध विकराल रूप लेता है तो दुनिया को तीसरे विश्व युद्ध का सामना करना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें-

शुरू होने वाली है तबाही! इजरायल और अमेरिका ने तैनात किए फाइटर जेट, दुनिया का विनाश तय