Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • चीन: जनता के लिए खोला गया दुनिया का सबसे लंबा व खतरनाक कांच का पुल, देखें वीडियो

चीन: जनता के लिए खोला गया दुनिया का सबसे लंबा व खतरनाक कांच का पुल, देखें वीडियो

कांच का पुल को 2,000 लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. इस पुल पर एक समय में केवल 500 लोग ही रह सकेंगे. चीनी वेबसाइट ने इस पुल का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है.

कांच का पुल
inkhbar News
  • Last Updated: December 25, 2017 09:32:15 IST

बीजिंग. दुनिया का सबसे लंबा और खतरनाक कांच का पुल आज से जनता के लिए खोल दिया गया है. ये पुल चीन के हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में जमीन से 218 मीटर ऊपर बना है. दो चट्टानों के बीच बने इस ब्रिज की चौ़डाई दो मीटर है. इसमें चार सेंटीमीटर मोटाई के 1077 पारदर्शी शीशे लगे हैं शीशे का कुल वजन करीब 70 हजार किलो है. इसे दुनिया का सबसे लंबा शीशे का ब्रिज बताया जा रहा है.

चीनी मीडिया पीपल्स डेली ने अपने फेसबुक पेज पर 22 दिसंबर को इसका वीडियो शेयर किया था. पुल को 2,000 लोगों के लिए डिजाइन किया गया है. हालांकि इस पर एक समय में केवल 500 लोग ही रह सकेंगे. चीन के हेबेई प्रांत के शिजियाझुआंग शहर में स्थित दुनिया का सबसे लंबा शीशे का यह पुल आधुनिक इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना बन चुका यह पुल अब पूरी तरह बनकर तैयार है.

चीनी वेबसाइट ने इस पुल का वीडियो फेसबुक पर शेयर किया है. इस पुल को रविवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया. इसके निर्माण कार्य के निदेशक ल्यू क्यिूकी ने बताया कि इसकी भार क्षमता चीन के आम पुलों के अपेक्षा तीन गुना अधिक है.

चीन ने बनाया दुनिया का सबसे बड़ा एम्‍फीबियस एयरक्राफ्ट AG600, रविवार को भरी पहली उड़ान

https://youtu.be/Cigm2dtlvhg

Tags