Inkhabar
  • होम
  • दुनिया
  • मुर्शिदाबाद हिंसा पर ज्ञान दे रहे थे युनूस, विदेश मंत्री जयशंकर ने तगड़ा फटकारा

मुर्शिदाबाद हिंसा पर ज्ञान दे रहे थे युनूस, विदेश मंत्री जयशंकर ने तगड़ा फटकारा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा कि हम पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर बांग्लादेश के द्वारा की गई टिप्पणी को सिरे से खारिज कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की टिप्पणी भारत की उन चिंताओं से ध्यान हटाने की कोशिश है, जो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचारों को लेकर हैं।

Mohammad Yunus-Foreign Minister Jaishankar
inkhbar News
  • Last Updated: April 18, 2025 16:21:12 IST

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हुई हिंसा पर बांग्लादेश के बयान को भारत ने सख्ती से खारिज कर दिया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने साफ कहा है कि यह बयान न सिर्फ बेबुनियाद है, बल्कि इसका मकसद बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों से ध्यान भटकाना है।

बांग्लादेशी सरकार के प्रमुख सलाहकार मुहम्मद युनूस के प्रेस सचिव ने हाल ही में भारत से कहा था कि वह मुर्शिदाबाद में मुस्लिम अल्पसंख्यकों की सुरक्षा करने का आश्वासन दे। जिस पर भारत भड़क गया है। भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश को कड़ा जवाब दिया है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने ये कहा

भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक बयान में कहा कि हम पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर बांग्लादेश के द्वारा की गई टिप्पणी को सिरे से खारिज कर रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने कहा कि बांग्लादेश की टिप्पणी भारत की उन चिंताओं से ध्यान हटाने की कोशिश है, जो बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर लगातार हो रहे अत्याचारों को लेकर हैं।

दिखावा करने की जगह पर अब…

रणधीर जायसवाल ने आगे कहा कि बिना किसी आधार के बयान देने और नैतिकता का दिखावा करने की जगह बांग्लादेश को अपने देश के अल्पसंख्यकों के अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए। बांग्लादेश में ऐसे अपराधियों को खुली छूट मिली हुई है जो अल्पसंख्यकों पर हमले कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

अपनी नाकामी छिपाने के लिए BSF पर आरोप, बंगाल हिंसा पर सर्वे में लोगों ने ममता सरकार को सुना दिया