नई दिल्ली: कट्टरपंथी पीएम मोदी से डरते हैं। इसका सबूत तब मिला जब भगोड़े जाकिर नाइक ने कहा कि भारत जाना तो बहुत आसान है लेकिन वहां से निकलना बहुत मुश्किल है। जाकिर एक पॉडकास्ट में भारत लौटने की बात कर रहा था। उसने कहा कि जब मैं भारत जाऊंगा तो वहां दो लाल कालीन बिछाए जाएंगे। वहां मुझे कहा जाएगा कि अंदर जाओ और वहां की जेल में बैठो। नाइक ने कहा- मैं भारत का नंबर वन आतंकवादी हूं। आपको बता दें कि भगोड़ा नाइक काफी समय से मलेशिया में रह रहा है।
नाइक पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली के पॉडकास्ट में गया था। इस दौरान नादिर ने जाकिर से पूछा कि क्या वह भारत नहीं जाएगा तो उसने कहा कि अगर अल्लाह चाहेगा तो जरूर जाऊंगा। जब मोदी सरकार नहीं रहेगी और नई सरकार आएगी तो जरूर जाऊंगा।
इससे पहले इस्लामिक कट्टरपंथी उपदेशक ने अपने भड़काऊ बयान का एक वीडियो जारी किया था। नाइक ने वीडियो जारी कर कहा था कि भारत में 21 करोड़ से ज़्यादा मुसलमान हैं लेकिन अगर उनमें से सिर्फ 50 लाख लोग भी एकजुट हो जाएं तो वक्फ बोर्ड बिल पास नही हो पाएगा। इतना ही नही जाकिर ने यह भी कहा कि इस बिल के खिलाफ सबको मिलकर वोट करना चाहिए। जो भी जिस राज्य में है, वहीं से इस बिल का विरोध करना चाहिए। उसने कहा था कि यह बिल मुसलमानों के अधिकारों को खत्म करने का काम करता है। ऐसे में मुसलमानों को इसका विरोध करने की जरूरत है।
ये भी पढ़ेः-चीन की दादागिरी पर होगा एक्शन, QUAD ने संयुक्त बयान में दी चेतावनी
महिला गवर्नर ने 58 पुरुषों से बनाया शारीरिक संबंध, बिजनेस ट्रिप के बहाने चलता था रासलीला